रायपुर: Ranveer Allahbadia & Samay Raina, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के कॉमेडी शो का राजधानी रायपुर में भी विरोध शुरू हो गया है। बता दें कि आने वाली 28 फरवरी को रायपुर में इनका कॉमेडी शो आयोजित होने वाला है। इसी बीच छग उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने विरोध जताया है। मुंबई के शो में अश्लील कंटेंट परोसने को लेकर नाराजगी जताई है। केंद्र सरकार से इनके सभी शो पर रोक लगाने की मांग की है।
इसी बीज आज मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो से रवाना हो गई है। जहां शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की शूटिंग हुई थी। इससे पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग को शिकायत दर्ज़ कराई गई थी।
#WATCH महाराष्ट्र | मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो से रवाना हुई, जहां शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की शूटिंग हुई थी।
इससे पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र… pic.twitter.com/rAWPmI95V4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों विवादों में छाए हुए हैं। जिसके पीछे की वजह से है रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता के इंटिमेट होने पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के बाद से हर कोई रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को ट्रोल कर रहा है। तो वहीं इन दोनों के यूट्यूबर चैनल बंद करने की माँग कर रहे हैं।
बता दें कि इंटरनेट में इन दिनों समय रैना और अपूर्वा माखिजा के इंडिया गॉट लैटेंट शो के वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें कई तरह के अभद्र, अश्लील और फूहड़ता से भरी बातचीत सुनी जा रही है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API