Punjab Heroin Seizure : पंजाब में 30 करोड़ की हेरोइन और हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई

पंजाब में 30 करोड़ की हेरोइन और हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार...Punjab Heroin Seizure: 4 smugglers arrested with heroin and weapons

Punjab Heroin Seizure : पंजाब में 30 करोड़ की हेरोइन और हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई

Panjab Heroin Seizure | Image Source | ANI

Modified Date: March 2, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: March 2, 2025 7:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमृतसर में 2 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार,
  • दोनों तस्करों से 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त,
  • दोनों तस्करों का पाकिस्तान से नेटवर्क,

अमृतसर : Punjab Heroin Seizure :  अमृतसर पुलिस ने पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी के बड़े नेटवर्क पर एक और कड़ी चोट की है। पुलिस ने सरहद पार से ड्रोन के जरिए लाई गई हेरोइन और अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4 किलो हेरोइन और 3 पिस्तौल बरामद की गई हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के मुताबिक, आरोपी नशे और हथियारों की तस्करी कर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में इन्हें सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

Read More : India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें हेड-टू-हेड में कौन आगे

Punjab Heroin Seizure : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से थे। ये आरोपी न सिर्फ नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे, बल्कि अन्य राज्यों से अवैध हथियार मंगवाकर पंजाब में बेचने का भी काम कर रहे थे। पुलिस को इनके नेटवर्क की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर अमृतसर में नाकेबंदी की गई और चारों आरोपियों को धर दबोचा गया।

 ⁠

Read More : Aishwarya Empire Building Raipur: रायपुर के ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में बड़ा हादसा.. 12 साल की बच्ची की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप..

Punjab Heroin Seizure : गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। यह ऑपरेशन पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अमृतसर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।