Punjab Heroin Seizure : पंजाब में 30 करोड़ की हेरोइन और हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई
पंजाब में 30 करोड़ की हेरोइन और हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार...Punjab Heroin Seizure: 4 smugglers arrested with heroin and weapons
Panjab Heroin Seizure | Image Source | ANI
- अमृतसर में 2 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार,
- दोनों तस्करों से 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त,
- दोनों तस्करों का पाकिस्तान से नेटवर्क,
अमृतसर : Punjab Heroin Seizure : अमृतसर पुलिस ने पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी के बड़े नेटवर्क पर एक और कड़ी चोट की है। पुलिस ने सरहद पार से ड्रोन के जरिए लाई गई हेरोइन और अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4 किलो हेरोइन और 3 पिस्तौल बरामद की गई हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के मुताबिक, आरोपी नशे और हथियारों की तस्करी कर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में इन्हें सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
Punjab Heroin Seizure : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से थे। ये आरोपी न सिर्फ नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे, बल्कि अन्य राज्यों से अवैध हथियार मंगवाकर पंजाब में बेचने का भी काम कर रहे थे। पुलिस को इनके नेटवर्क की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर अमृतसर में नाकेबंदी की गई और चारों आरोपियों को धर दबोचा गया।
Punjab Heroin Seizure : गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। यह ऑपरेशन पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अमृतसर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Facebook



