Raipur-Jabalpur New Train: रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
Raipur-Jabalpur new express : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है।
Raipur-Jabalpur new express
- छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित
- पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा
रायपुर: Raipur-Jabalpur new express, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नई सेवा के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है।
आपको बता दें कि आज तीन ट्रेनों एक साथ शुभारंभ हुआ है। इस खास मौके पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया।
छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित
Raipur-Jabalpur New Train वहीं रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प किया जा रहा है। रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं भी हमारे छत्तीसगढ़ को मिली है।
read more: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही उत्तर प्रदेश इकाई को मिल सकता नया प्रमुख
पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा
Raipur-Jabalpur New Train रायपुर से जबलपुर के लिए वैकल्पिक रेल सेवा मिलने से पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। नई रेल सेवा मिलने से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आस्था और पर्यटन के प्रमुख केंद्र जैसे मां बमलेश्वरी की भूमि डोंगरगढ़ और भेड़ाघाट सीधे इन बड़े शहरों से जुड़ पाएंगे। सीएम ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच प्रेम बढ़ेगा, मध्यप्रदेश हमारा बड़ा भाई है।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 11 साल पहले लोग स्टेशन में खड़ा नहीं हो पाते थे। 11 साल पहले स्टेशन में गंदगी का आलम था। पीएम मोदी के आने के बाद रेल में सुविधा बढ़ी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा इतिहास में जो नहीं हुआ वह मोदी कर रहे हैं।
read more: Meerut Crime News: पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Facebook



