Raipur Nagar Nigam budget: रायपुर नगर निगम में 1529 करोड़ से अधिक का बजट पेश, जानें नागरिकों को मिलेंगी कौन कौन सी सुविधाएं

Raipur Municipal Corporation budget: बजट में मूलभूत सुविधाओं के लिए सबसे ज्यादा प्रावधान किए गए हैं। बजट के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल का किया निर्माण किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 05:44 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 05:45 PM IST

Raipur Municipal Corporation budget, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल
  • युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल के निर्माण का  प्रावधान है
  • व्यापार के लिए 2 सौ 19 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

रायपुर: Raipur Municipal Corporation budget, महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा में अपना पहला बजट पेश किया। मीनल चौबे ने 15 सौ 29 करोड़ 53 लाख का बजट पेश किया जो कि 79 लाख 73 हज़ार फायदे का बजट है। महापौर ने इसे शहर की सर्वांगीण विकास का बजट बताया जिसमें युवा, महिलाओं बुजुर्ग और दिव्यांगों समेत समुचित शहर के विकास का बजट बजट बताया, वहीं कांग्रेस पार्षद दल के नेता संदीप साहू और आकाश तिवारी ने बजट को फेलियर बताया।

Raipur Nagar Nigam budget बजट में मूलभूत सुविधाओं के लिए सबसे ज्यादा प्रावधान किए गए हैं। बजट के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल का किया निर्माण किया जाएगा।

– महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जगहों पर Cctv कैमरे लगाने का प्रावधान है
– महिला शौचालयों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन का बजट में प्रावधान है
– युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल के निर्माण का  प्रावधान है
– युवाओं के पढ़ने के हाइटेक लाइब्रेरी के निर्माण का प्रावधान
– महादेव घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान है
– व्यापार के लिए 2 सौ 19 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, कमर्शियल हब और ट्रेड टावर के निर्माण का प्रावधान किया गया है
– दिव्यागजनों के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग पार्क, दिव्यांग फ्रेंडली भवन और टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा
– तालाबों के संवर्धन के लिए 30 करोड़ रूपए का प्रावधान है
– यातायात व्यवस्था सुधारने शहर के 18 प्रमुख चौक चौराहों और मार्गों का 61 करोड़ रुपए का प्रावधान है
– अमृत मिशन योजना में छुटे हुए इलाकों में नई टंकियों और पेयजल लाइन का विस्तार का प्रावधान
– Isbt, ठक्कर बापा वार्ड और खमतराई में 19 करोड़ रुपए से जलागारों का निर्माण का प्रावधान है
– पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है
– राजस्व वसूली के लिए डोर -टू – डोर सर्व के लिए एजेंसी नियुक्त की जाएगी
– खेल मैदानों में 5 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से प्रकाश व्यवस्था की जाएगी
– भाठागांव से रायपुरा,Nh 53 से अग्रसेन धाम, bsnl ऑफिस मोवा अटारी रोड तक सवा दो करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान किया गया है
– साइंस सेंटर रिंग रोड नंबर 3 , मोवा मेन रोड से अशोक आइकन तक सवा करोड़ रूपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान
– जलभराव रोकने शहर के अलग अलग इलाकों में 2 सौ करोड़ रुपए से नाला निर्माण का प्रावधान है
– वाटर हार्वेस्टिंग के 9 सौ रीचार्जिंग पिट का निर्माण किया जाएगा ।

Raipur Nagar Nigam budget बजट के बाद सामान्य सभा में म्युनिसिपल बॉन्ड का विषय लाया गया। यह बॉन्ड बेच कर निगम 1 सौ 67 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि जुटाएगा, जिससे शंकर नगर में कमर्शियल कॉमिक्स और डूमरतराई में इलेट्रॉनिक मार्केट का निर्माण किया जाएगा। यह प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया।

read more: Ghadi Wale Baba in Ujjain: अनूठी आस्था का केंद्र बना ये बरगद का पेड़.. शाखाओं पर लटकी है हजारों घड़ियां, मान्यता जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

read more: ACB raids in Sakti district: सक्ती जिले में ACB की दबिश, जैजैपुर मंडल निरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

रायपुर नगर निगम के बजट का कुल आकार क्या है?

रायपुर नगर निगम का कुल बजट 1,529 करोड़ 53 लाख रुपए है, जिसमें 79 लाख 73 हजार रुपए का लाभ का बजट है।

महिलाओं के लिए इस बजट में क्या प्रावधान किया गया है?

इस बजट में कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल का निर्माण, महिला शौचालयों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन, और सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे लगाने का प्रावधान है।

युवाओं के लिए इस बजट में क्या योजनाएं हैं?

युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल, हाइटेक लाइब्रेरी का निर्माण, और खेल मैदानों की प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

नगर निगम के बजट में पर्यावरण और जलवायु के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं?

पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, साथ ही 900 जल पुनर्भरण पिट (Water Harvesting Pits) का निर्माण किया जाएगा।