Raipur News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में एक घर से भारी मात्रा में गाय का मांस मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार शिव सैनिक और गौ सेवक मांस के साथ थाने पहुंचे और मामले की सूचना दी।
Raipur News: इंदल चंद नाम के व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
एक घर भारी मात्रा में मिला गाय का मांस #CGNews | #Chhattisgarh | @RaipurPoliceCG https://t.co/ax2u6umTnG
— IBC24 News (@IBC24News) November 2, 2025