Rajgarh Food Poisoning News: गोलगप्पे खाने के बाद 30 बच्चे बीमार… फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप, नींबू-इमली, मसालों की जगह केमिकल का हो रहा है इस्तेमाल

गोलगप्पे खाने के बाद 30 बच्चे बीमार...Rajgarh Food Poisoning News: 30 children fell ill after eating golgappas... food poisoning created

  • Reported By: Arun Srivastava

    ,
  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 01:27 PM IST

Rajgarh Food Poisoning News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पानी-पताशे खाने से 30 से अधिक बच्चे बीमार,
  • जीरापुर अस्पताल में मचा हड़कंप,
  • संदिग्ध सामग्री से तैयार हो रहा जहरीला पानी

राजगढ़: Rajgarh Food Poisoning News:   मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपल्या कला और बाजरोन गांव में शुक्रवार शाम गोलगप्पे (पानी-पताशे) खाने के बाद 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। घटना के बाद गांव और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार शाम करीब 5 बजे एक बाइक सवार पानी-पताशा विक्रेता गांव में आया था। बच्चों ने उसी से गोलगप्पे खाए।

Read More :  Bhopal Crime News: “बोल अरबाज मेरा बाप है” राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा, बदमाशों का खौफनाक वीडियो वायरल

Rajgarh Food Poisoning News: रात 9 बजे के बाद बच्चों में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और घबराहट जैसे लक्षण सामने आने लगे। बच्चों की बिगड़ती हालत देख परिजन उन्हें तत्काल जीरापुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रात 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक अस्पताल में लगातार बच्चों को भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने देर रात तक इलाज कर बच्चों की स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

Read More :  Karnataka CET Exam Controversy: ‘जनेऊ उतारो, तब देंगे एग्जाम सेंटर में एंट्री’ CET परीक्षा के लिए आए छात्र ने इनकार कर छोड़ी परीक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

Rajgarh Food Poisoning News: इस घटना ने एक बार फिर खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय विक्रेताओं ने खुलासा किया है कि कई जगहों पर नींबू, इमली और मसाले की जगह केमिकल युक्त सिरप और घटिया पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गंभीर बात यह है कि अब तक खाद्य विभाग की ओर से न कोई जांच की गई न ही विक्रेताओं की सामग्री के नमूने लिए गए हैं। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की जान खतरे में न पड़े।

घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपल्या कला और बाजरोन गांव में शुक्रवार शाम को हुई।

कितने बच्चे बीमार हुए और क्या लक्षण थे?

30 से अधिक बच्चे बीमार हुए और उन्हें उल्टी-दस्त, पेट दर्द और घबराहट जैसे लक्षण दिखाई दिए।

बच्चों की तबीयत बिगड़ने का कारण क्या था?

संदिग्ध कारण गोलगप्पों में इस्तेमाल घटिया पानी और केमिकल युक्त सिरप बताया जा रहा है, जो बाइक सवार विक्रेता से लिए गए थे।

इलाज कहाँ किया गया?

बीमार बच्चों को जीरापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ देर रात तक इलाज चला।

इस घटना से क्या चिंताएं सामने आईं?

इस हादसे ने खाद्य सुरक्षा और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अब निगरानी और सख्त कार्रवाई की ज़रूरत है।