RRB Technician Vacancy 2025| Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। RRB Technician Vacancy 2025: अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि, रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के पद पर भर्ती निकाली है। जिसमें 6180 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड III में कुल 6000 और टेक्नीशियन ग्रेड II में 180 पद पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं।
इसमें पदों के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है। मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ ही संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीई/ बीटेक और 3 साल पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए।
अभ्यर्थी की कम से कम आयु 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार 33/ 36 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी तो वहीं एससी, एसटी, पीएच व महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा।
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाए।
होम पेज पर पहले अप्लाई बटन पर क्लिक करके पहले क्रिएट अ अकाउंट लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकर करें।
ऑलरेडी हैव एन अकाउंट लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भर सकेंगे।
शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।