Bihar Triple Murder Case| Image Credit: X Handle
Bihar Triple Murder Case: सीवान । बिहार के सीवान जिले से दो पक्षों में हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। यहां तीन लोगों की तलवार और गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की है। तो वहीं, गाड़ी से कुछ लोगों को कुचलने की कोशिश की। इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने इस घटना नरसंहार करार दिया है। दो शव ओवरब्रिज पर और एक शव नीचे मलमलिया चौक बाजार में मिला।
बता दें कि, इस पूरे मामले में SP ने भगवानपुर हाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, सभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। दरअसल, बिहार के सीवान जिले में बीते शुक्रवार को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर दिनदहाड़े खौफनाक वारदात हुई। लगभग दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने धारदार हथियारों और गाड़ियों से कुचलकर तीन लोगों की बेरहमी हत्या कर दी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हिंसक झड़प के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
धारदार हथियारों से हमला कर गाड़ी से कुचला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर हमलावर मलमलिया मंदिर के पास पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने तलवार से कौड़िया वैश्य टोली के स्वर्गीय सूचित सिंह के बेटे मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया। इसके बाद ओवरब्रिज पर चढ़कर पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के बेटे रोहित कुमार और राजनारायण सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह को निशाना बनाया। पीड़ित जब जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने गाड़ियों से भी कुचल दिया। मृतकों का शव देखकर साफ जाहिर होता है कि उन पर पहले धारदार हथियारों से हमला किया गया फिर गाड़ियों से रौंदा गया।