CG News: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ राजस्व निरीक्षक, जमीन डायवर्सन के लिए मांगे 50 हजार

Revenue inspector arrested : कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को शुक्रवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

CG News: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ राजस्व निरीक्षक, जमीन डायवर्सन के लिए मांगे 50 हजार

UP PCS Transfer | Source : IBC24

Modified Date: January 17, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: January 17, 2025 8:31 pm IST

भानुप्रतापपुर: Revenue inspector arrested , कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को शुक्रवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरआई दुर्गूकोंदल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन के रिपोर्ट बनाने आरआई दुर्गूकोंदल ने 50 हजार रूपये मांग की थी । नरसिंह उइके ने बताया कि डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई 3 महीने से घुमा रहा था।

read more:  CG BJP President Kiran Singh Deo: “अगर किरण सिंहदेव अकेले ही दौड़ेंगे तो वही रेस जीतेंगे”.. भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के तरीके पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, बताया अलोकतांत्रिक

 ⁠

जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की शिकायत पर आरआई आफिस में छापा मारकर कार्रवाई किया है। ब्यूरो की कार्रवाई में आरआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

2024 में 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को ACB ने पकड़ा

ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन विभाग ने 2024 में कार्रवाई करते हुए 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ा। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 36 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी लोगों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही रिश्वत की रकम बरामद कर विशेष न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

read more:  यही नियम पहले भी थे, मेरा सवाल यह है कि इसमें बदलाव किस ने किया: हरभजन

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com