MP कांग्रेस में आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर बवाल, मीनाक्षी नटराजन ने जताई घोर आपत्ति

Appointment of ICC delegates: यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।

MP कांग्रेस में आईसीसी डेलीगेट्स की नियुक्ति को लेकर बवाल, मीनाक्षी नटराजन ने जताई घोर आपत्ति

India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24

Modified Date: April 3, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: April 3, 2025 10:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन

भोपाल: Appointment of ICC delegates, मध्यप्रदेश कांग्रेस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीसी) के डेलीगेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई है।

नटराजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने विरोध को जाहिर करते हुए लिखा कि “नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं है, लेकिन नीमच जिले में कई काबिल कांग्रेस नेता हैं, जिन्हें यह अवसर मिलना चाहिए था।”

उन्होंने कहा, “गौरव रघुवंशी का चयन अगर भोपाल या उनके अपने जिले से होता, तो यह ठीक था, लेकिन मेरी मुख्य आपत्ति यह है कि नीमच जिले में मौजूद योग्य नेताओं को यह अवसर नहीं मिल पाया।”

 ⁠

read more: Summer vacation in govt schools: सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश, गर्मी बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

हालांकि, यह नियुक्ति कांग्रेस द्वारा उन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई है, जो पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत हो चुके नेताओं के कारण खाली पड़े थे। इस सूची में 11 डेलीगेट्स का नाम शामिल किया गया है।

गौरव रघुवंशी को नीमच से आईसीसी डेलीगेट्स बनाने के इस फैसले पर मीनाक्षी नटराजन की आपत्ति पार्टी में एक नई चर्चा का कारण बन गई है। मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है और उनके इस बयान को कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों के तौर पर देखा जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि इस विवाद के बाद पार्टी में और किस तरह की प्रतिक्रियाएं आती हैं और क्या यह मामला आगे बढ़ता है। 

read more: Mahasamund Khallari Mata Mandir: छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में हुआ था भीम और हिडिम्बा का गंधर्व विवाह, जुड़ी है कई अनोखी मान्यताएं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com