Reported By: Dhananjay Tripathi
,Mahasamund Khallari Mata Mandir/ Image Credit: IBC24
Mahasamund Khallari Mata Mandir: महासमुंद। महासमुंद जिले में स्थित खल्लारी माता का मंदिर छत्तीसगढ़ के सबसे प्राचीन और सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। छत्तीसगढ़ के इस प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन नगरी खल्लारी का इतिहास द्वापर युग से लेकर वर्तमान काल तक मिलता है।
मान्यता है कि महाभारत काल में भीम और हिडिम्बा का गंधर्व विवाह यहीं माता खल्लारी के समक्ष हुआ था। खल्लारी देवी का मंदिर लगभग 900 सीढ़ियों वाले पहाड़ी के साथ-साथ नीचे जमीन पर भी स्थापित है। नवरात्रि के समय यहां दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है। नवरात्रि पर खल्लारी मंदिर मे समिति के साथ-साथ अन्य भक्तों के द्वारा भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। इस नवरात्रि मे भी खल्लारी मंदिर मे विशेष इंतजाम किए गए हैं।
छत्तीसगढ, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खल्लारी में रोपवे, अच्छी सीढ़ियां, 24 घंटे भंडारा भोजन, पानी, पूजन सामग्री की दुकानों के साथ पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था रहती है। मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रसिद्ध खल्लारी माता के दरबार में श्रद्धालु “तेरे दर पर आया हूं, झोली भर के जाऊंगा” यह विश्वास लेर आते हैं और माता, भक्तों की मुरादें अवश्य पूरी करती है।