Russia Pakistan Steel Deal: भारत-पाक तनाव के बीच रूस ने पकड़ा पाकिस्तान का हाथ, अरबों की डील से मचा हलचल! क्या डबल गेम खेल रहे हैं पुतिन?

भारत-पाक तनाव के बीच रूस ने पकड़ा पाकिस्तान का हाथ...Russia Pakistan Steel Deal: Amidst Indo-Pak tension, Russia holds Pakistan's hand

Russia Pakistan Steel Deal: भारत-पाक तनाव के बीच रूस ने पकड़ा पाकिस्तान का हाथ, अरबों की डील से मचा हलचल! क्या डबल गेम खेल रहे हैं पुतिन?

Russia Pakistan Steel Deal | Image Source | IBC24

Modified Date: May 30, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: May 30, 2025 9:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रूस ने पाकिस्तान के साथ एक महत्वपूर्ण आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर किए
  • कराची में एक अत्याधुनिक स्टील प्लांट का निर्माण किया जाएगा
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 2.6 अरब डॉलर है,

नई दिल्ली: Russia Pakistan Steel Deal:  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में रूस ने पाकिस्तान के साथ एक महत्वपूर्ण आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे क्षेत्रीय रणनीतिक संतुलन पर भी असर पड़ सकता है। इस समझौते के तहत कराची में एक अत्याधुनिक स्टील प्लांट का निर्माण किया जाएगा जो कि वर्षों से बंद पड़ी पाकिस्तान स्टील मिल्स को फिर से सक्रिय करने की योजना का हिस्सा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 2.6 अरब डॉलर है।

Read More : Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

Russia Pakistan Steel Deal:  पाकिस्तान स्टील मिल्स की स्थापना 1970 के दशक में सोवियत संघ की मदद से की गई थी। यह प्लांट 2015 में आर्थिक और तकनीकी कारणों से बंद हो गया था जिससे पाकिस्तान की घरेलू स्टील उत्पादन क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अब रूस के सहयोग से इस मिल को न सिर्फ फिर से चालू किया जा रहा है बल्कि इसे आधुनिक स्टील उत्पादन तकनीकों से लैस किया जाएगा। इससे पाकिस्तान को स्टील के आयात पर अपनी निर्भरता में लगभग 30% की कमी आने की उम्मीद है।

 ⁠

Read More : Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू

Russia Pakistan Steel Deal:  रूसी प्रतिनिधि डेनिस नजरूफ और पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस समझौते की पुष्टि की है। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में ही पाकिस्तान ने स्टील स्क्रैप और अर्ध-निर्मित उत्पादों के आयात पर 324 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। नए स्टील प्लांट से न सिर्फ यह आयात बिल कम होगा बल्कि कराची और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हज़ारों नए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। हालांकि यह समझौता आर्थिक प्रकृति का है लेकिन इसका रणनीतिक प्रभाव नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

Read More : Surguja Abortion Case: मौत बांट रही हैं मेडिकल दुकानें! नाबालिगों को दी गई गर्भपात की गोलियां, 48 घंटे में दो की मौत

Russia Pakistan Steel Deal:  विशेष रूप से उस समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर है। भारत के लिए रूस का यह कदम कुछ हद तक असहज करने वाला हो सकता है खासकर जब रूस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है लेकिन पूरी तरह से तटस्थ रुख अपनाया है। भारत और रूस के संबंध पारंपरिक रूप से रणनीतिक और रक्षा सहयोग पर आधारित रहे हैं। लेकिन हाल के वर्षों में रूस और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकी जैसे सस्ता रूसी कच्चा तेल, कराची-लाहौर गैस पाइपलाइन परियोजना, और समुद्री व्यापार सेवा यह संकेत देती है कि मास्को अब दक्षिण एशिया में अपने आर्थिक हितों का विस्तार कर रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।