Sardar Ji 3 Controversy: बॉर्डर 2 से निकाले गए दिलजीत दोसांझ, सरदार जी 3 विवाद ने बदल दी कहानी, इस पंजाबी एक्टर ने किया रिप्लेस
बॉर्डर 2 से निकाले गए दिलजीत दोसांझ, सरदार जी 3 विवाद ने बदल दी कहानी...Sardar Ji 3 Controversy: Diljit Dosanjh removed from Border 2
Sardar Ji 3 Controversy | Image Source | IBC24
- दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से बाहर किया गया,
- सरदार जी 3' विवाद बना वजह,
- एमी विर्क ले सकते हैं उनकी जगह,
नई दिल्ली: Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट किया गया है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा लेकिन यह पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिलीज के लिए तैयार की जा रही है।
Sardar Ji 3 Controversy: फिल्म को लेकर उठे विवादों के चलते देश में कई फिल्म संघ और संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन संगठनों ने फिल्म बॉर्डर 2 के निर्माताओं को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की। इस दबाव के बीच दिलजीत को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बॉर्डर 2 के उस हिस्से की शूटिंग दोबारा की जाएगी जिसमें दिलजीत नजर आने वाले थे। दिलजीत की जगह अब फिल्म में पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क को लिए जाने की चर्चा तेज हो गई है हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Sardar Ji 3 Controversy: फिल्म बॉर्डर 2 बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। लेकिन दिलजीत को हटाए जाने और शूटिंग दोबारा होने की खबर से यह साफ हो गया है कि फिल्म की रिलीज में कुछ देरी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि फिल्म निर्माता इस पूरे विवाद को कैसे संभालते हैं और क्या एमी विर्क सच में दिलजीत की जगह लेंगे या कोई और नया चेहरा सामने आता है।

Facebook



