रायपुर: #SarkarOnIBC24 निकाय चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची है.. भाटापारा में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने-सामने आ गए..गुरूवार को भी इसे लेकर सियासी दंगल जारी रहा.. पूर्व बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ.. जिस पर वार-पलटवार चरम पर पहुंच गया…
बीजेपी के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का यही वो वीडियो ने जिसने तूल पकड़ लिया है… शिवरतन शर्मा पर भीड़ को उकसाने का आरोप लग रहा है… कांग्रेस इसे जोर शोर से उठा रही है इसी को लेकर कांग्रेस ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया और थाने का घेराव करने की कोशिश की.. इस पर सियासत भी शुरू हो गई है… कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है तो बीजेपी शिवरतन शर्मा के वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगा रही हैं…
भाटापारा में हुए ताजा घटनाक्रम को निकाय चुनाव में देरी और निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.. दरअसल भाटापारा नगर पालिका में 2 करोड़ की लागत से खरीदे गए वाहनों के लोकार्पण का कार्यक्रम था.. जिसमें नवनियुक्त प्रशासक ने बीजेपी नेताओं को बुलाया और कांग्रेस नेताओं की अनदेखी की.. इसी के खिलाफ कांग्रेसी विरोध जताने कांग्रेसी पहुंचे थे…
भाटापारा में हुए ताजा घटनाक्रम से साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ चरम पर है.. चुनाव से पहले तक खुद को विकास पुरुष और जनता का रहनुमा बताने की कोशिश है.. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आगे भी ऐसा नजारे देखने को मिल जाएं…
Follow us on your favorite platform: