सशस्त्र सीमा बल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयां वितरित
cg news: सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए. लिंगया के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें परामर्श दिया गया।
Sashastra Seema Bal organized a free health camp, image source: ibc24
- स्वास्थ्य शिविर में आसपास गांव के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
- नागरिकों में से 16 नागरिकों के 233 पशुधन की जाँच
भानुप्रतापपुर: Sashastra Seema Bal organized a free health camp, सशस्त्र सीमा बल 33वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र ठाकुर के निर्देश पर केवटी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और पशु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए. लिंगया के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें परामर्श दिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध करायी गयी स्वास्थ्य शिविर में आसपास गांव के 29 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
read more: कोल इंडिया ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस कारोबार के लिए अनुषंगी बनाई
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि वे लोग अपने आसपास साफ-सफाई रखें, गंदगी न फैलाएं, अगर आपके आसपास गंदगी नहीं होगी तो बीमारियां कम होंगी। वहीं डाक्टर पंकज कुमार तेवतिया उप कमाण्डेंट पशु चिकित्सा के द्वारा शिविर में आये नागरिकों में से 16 नागरिकों के 233 पशुधन की जाँच के उपरांत मुफ्त में दवाइयां वितरित की गयी।

Facebook



