Satyapal Malik Latest News: अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक ने CBI चार्जशीट को लेकर फिर दी सफाई, कहा- मेरे तबादले के बाद हुआ दोबारा टेंडर, मोदी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक ने CBI चार्जशीट को लेकर फिर दी सफाई, Satyapal Malik Latest News: Satyapal Malik admitted in hospital again gave clarification regarding CBI chargesheet

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 11:57 PM IST

Satyapal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार / Image Source: File

नई दिल्लीः Satyapal Malik Latest News:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ CBI ने किरु जल विद्युत परियोजना में 2200 करोड़ के घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस बीच अब सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है कि नमस्कार देशवासियों। मैं पिछले लगभग 2 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हूं ओर अभी दो दिन पहले मोदी सरकार की एजेंसी सीबीआई ने मेरे ऊपर चार्जशीट दाखिल की है।

Read More : Shajapur Couple Suicide: MP में सनसनीखेज वारदात! पति-पत्नी ने खाया ज़हर… पति की मौत, पत्नी जिंदगी की जंग में

Satyapal Malik Latest News:  उन्होंने लिखा कि मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि मैं किसान का बेटा हूं ओर किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी द्वारा स्थापित सिद्धांत का पालन करते हुये अपने राजनीतिक जीवन में पूर्ण ईमानदार रहा हूं। इस चार्जशीट से डरने वाला नहीं हूं। जिस चार्जशीट में मुझे फंसाया जा रहा है उस टैंडर के बारे में मैंने खुद प्रधानमंत्री मोदी जी को बताया था कि इसमें भ्रष्टाचार है, इसलिए मैंने उसको कैंसिल कर दिया था। ओर ये टैंडर दुबारा मेरे तबादला होने के बाद हुआ है। मोदीजी ओर CBI देशवासियों को बताएं की मैंने जिस भ्रष्टाचार के बारे में आपको बताया था उसकी जांच कहां तक पहुंची?

Read More : Wife Murdered Her Husband: आशिक के लिए उजाड़ा खुद का सुहाग..प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को दी ऐसी दर्दनाक मौत, जानकर हैरान हुए लोग

मैं खुद कर्ज में हूं- मलिक

सरकारी एजेंसियां CBI, ED अगर आप ईमानदार हो तो आप देशवासियों को बताओं की मेरी संपत्ति कितनी बढ़ी है, अगर मेरी संपत्ति नहीं बढ़ी है तो मेरे ऊपर झूठा लांछन मत लगाओ। सच्चाई तो ये है कि मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं ओर में खुद कर्ज में हूं ।मोदीजी आपसे ओर आपकी सरकारी एजेंसियां से मेरा विनम्र निवेदन है कि मुझे झूठा साबित करने के कोशिश ना करें, मेरे देशवासियों के अंदर मेरे प्रति नफ़रत पैदा करने की कोशिशें ना करें, अगर आपमें हिम्मत है तो सच्चाई से जांच करवाओ ताकि दुध का दुध ओर पानी का पानी हो सकें। सत्यमेव जयते