Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, दिल्ली मेयर बोले- हम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, दिल्ली मेयर बोले- हम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, दिल्ली मेयर बोले- हम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

Stray Dogs/Image Source: IBC24

Modified Date: August 14, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: August 14, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से आश्रय गृहों में भेजा जाए
  • अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर फैसला सुरक्षित रख लिया
  • दिल्ली मेयर बोले- हम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

नई दिल्ली: Delhi Stray Dogs:  दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। इसमें उस 11 अगस्त के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें दो-न्यायाधीशों की पीठ ने निर्देश दिया था कि क्षेत्र में आक्रामक या काटने वाले आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से आश्रय गृहों में भेजा जाए। अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Read More : रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह

Delhi Stray Dogs:  इस बीच दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। हम भी पशु प्रेमी हैं लेकिन हमारे लिए मानवता प्राथमिकता है। सुप्रीम कोर्ट हमारे लिए सर्वोपरि है।

Read More : अस्पताल में हैरान करने वाला ऑपरेशन! युवक के गुप्तांग में घुसी प्लास्टिक की बोतल, पेट में पहुंची तो डॉक्टरों की टीम ने ऐसे किया चमत्कार

Delhi Stray Dogs:  मेयर ने बताया कि प्रशासन ने पहले चरण में उन कुत्तों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिनकी वजह से काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बीते दिन हमने दिल्ली के विभिन्न जोनों से लगभग 150 ऐसे कुत्तों को उठाया है जो लगातार नागरिकों पर हमला कर रहे थे। इन्हें सुरक्षित तरीके से आश्रय गृहों में भेजा गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।