Sudhanshu Trivedi Statement: कांग्रेस अध्यक्ष को नक्सलियों का शांति वार्ता का पत्र, BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले- इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो
Sudhanshu Trivedi Statement: कांग्रेस अध्यक्ष को नक्सलियों का शांति वार्ता का पत्र, BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले- इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो
Sudhanshu Trivedi Statement | Image Source | IBC24
- सुधांशु त्रिवेदी का तीखा हमला,
- नक्सलियों की चिट्ठी पर बोले BJP प्रवक्ता त्रिवेदी,
- हथियार छोड़ें नक्सली, तभी होगी वार्ता- त्रिवेदी,
रायपुर: Sudhanshu Trivedi Statement: नक्सलियों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शांति वार्ता के लिए पत्र लिखे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जो नक्सली मुख्यधारा में आना चाहते हैं वे पहले हथियार छोड़ें तभी उनका स्वागत संभव है। हथियार उठाकर कोई संवाद नहीं हो सकता।
Sudhanshu Trivedi Statement: बिहार में सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिवेदी ने चुटकी ली और कहा की कांग्रेस ने यह एक अभिनव और अद्भुत प्रयोग किया है। राहुल गांधी हमेशा कुछ नया करने की व्याकुलता में रहते हैं लेकिन यह नया क्या संदेश देता है यह जनता तय करेगी।
Sudhanshu Trivedi Statement: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने भाजपा के झंडे को “बर्तन धोने वाला” कहा था, त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा की बयान देने से पहले सार्वजनिक जीवन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। बालासाहेब ठाकरे के समय की शिवसेना और आज की पार्टी में ज़मीन-आसमान का फर्क है। उनके विचारों और मूल्यों का आज पालन नहीं हो रहा।

Facebook



