Tirupati Mandir Big News: भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता को लेकर मंदिर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, हटाए गए 18 गैर-हिंदू कर्मचारी

Tirupati Mandir Big News: भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता को लेकर मंदिर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, हटाए गए 18 गैर-हिंदू कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 10:43 PM IST

Tirupati Mandir Big News/ Image Credit: Pixabay

आंध्र प्रदेश। Tirupati Mandir Big News:  आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है। जिसके तहत बोर्ड ने धार्मिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए अपने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके कारण इन सब पर ये अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लेने के लिए कहा गया है।

Read More: Chhattisgarh Naxalites Arrested: जंगलों में बेफिक्री से घूम रहे थे ब्लास्ट के आरोपी माओवादियों के सहयोगी.. 5 चढ़े सुरक्षाबलों के हत्थे

बता दें कि, तिरुमाला में स्थित श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अधीन आता है, जो इसके संचालन और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी संभालता है। TTD बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट किया था कि, मंदिर परिसर में काम करने वाले सभी कर्मचारी हिंदू परंपराओं का पालन करेंगे, लेकिन जांच में पाया गया कि 18 कर्मचारी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

कर्मचारियों को दिए गए दो विकल्प

TTD बोर्ड ने इन कर्मचारियों को दो विकल्प दिए हैं:

1. सरकारी विभागों में ट्रांसफर: उन्हें किसी अन्य सरकारी विभाग में स्थानांतरित किया जा सकता है।

2. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS): अगर वे ट्रांसफर नहीं लेना चाहते तो समय से पहले रिटायर हो सकते हैं।

अगर वे इनमें से कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं करते, तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Vijay sharma on IBC24 Durg Samvad : छत्तीसगढ़ के लिए आज नहीं तो कल नासूर बन जाएगी ये समस्या, डिप्टी सीएम ने जनता से की सक्रियता दिखाने की अपील

TTD बोर्ड के अध्यक्ष बी.आर. नायडू का कहना है कि, “तिरुमला हिंदू आस्था और पवित्रता का प्रतीक बना रहना चाहिए। मंदिर प्रशासन में केवल उन्हीं लोगों को काम करना चाहिए, जो हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं।” 1989 के एंडॉमेंट एक्ट के अनुसार, TTD कर्मचारियों के लिए हिंदू परंपराओं का पालन करना आवश्यक है। बोर्ड ने इस नियम के उल्लंघन को मंदिर की पवित्रता और भक्तों की आस्था के लिए हानिकारक माना है।

Tirupati Mandir Big News:  TTD का तर्क है कि हिंदू मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। TTD के इस फैसले का भाजपा बीजेपी नेता और बोर्ड सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “हम मंदिर प्रशासन में किसी भी गैर-हिंदू को नहीं रख सकते, जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे हटाया जाएगा।”

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API