Publish Date - May 5, 2025 / 10:30 AM IST,
Updated On - May 5, 2025 / 10:30 AM IST
Terrorist Hideout in Jammu and Kashmir | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जम्मू-कश्मीर- भारतीय सेना ने आतंकी साजिश को किया नाकाम,
सेना ने पुंछ से 5 IED और 3 टिफिन बम किए बरामद,
कई प्रतिबंधित संचार उपकरण भी किया गया बरामद,
पुंछ (जम्मू-कश्मीर): Terrorist hideout in Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र से 5 शक्तिशाली IED और 3 टिफिन बम बरामद किए हैं। इसके साथ ही कई प्रतिबंधित संचार उपकरण भी जब्त किए गए हैं जो आतंकियों के नेटवर्क और उनकी साजिशों का संकेत देते हैं।
Terrorist hideout in Jammu and Kashmir: सेना को यह सफलता एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली जिसे खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया। बरामद किए गए टिफिन बम और IEDs को ऐसे स्थान पर छिपा कर रखा गया था जहां से वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी तबाही मचा सकते थे।
Terrorist hideout in Jammu and Kashmir: सेना के अनुसार, समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश हो गया जिससे एक बड़े आतंकी हमले की आशंका टल गई है। बरामद संचार उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन संपर्कों और आतंकवादी नेटवर्क से किया जा रहा था। सेना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और कड़ा कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आतंकी कोशिश को नाकाम किया जा सके।