Terrorist Hideout in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मिला आतंकी ठिकाना, भारतीय सेना ने पुंछ से 5 IED और 3 टिफिन बम किया बरामद

जम्मू-कश्मीर में मिला आतंकी ठिकाना...Terrorist Hideout in Jammu and Kashmir: Indian Army recovered 5 IEDs and 3 tiffin bombs from Poonch

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 10:30 AM IST

Terrorist Hideout in Jammu and Kashmir | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर- भारतीय सेना ने आतंकी साजिश को किया नाकाम,
  • सेना ने पुंछ से 5 IED और 3 टिफिन बम किए बरामद,
  • कई प्रतिबंधित संचार उपकरण भी किया गया बरामद,

पुंछ (जम्मू-कश्मीर): Terrorist hideout in Jammu and Kashmir:   भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र से 5 शक्तिशाली IED और 3 टिफिन बम बरामद किए हैं। इसके साथ ही कई प्रतिबंधित संचार उपकरण भी जब्त किए गए हैं जो आतंकियों के नेटवर्क और उनकी साजिशों का संकेत देते हैं।

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Terrorist hideout in Jammu and Kashmir: सेना को यह सफलता एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली जिसे खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया। बरामद किए गए टिफिन बम और IEDs को ऐसे स्थान पर छिपा कर रखा गया था जहां से वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी तबाही मचा सकते थे।

Read More: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Terrorist hideout in Jammu and Kashmir: सेना के अनुसार, समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश हो गया जिससे एक बड़े आतंकी हमले की आशंका टल गई है। बरामद संचार उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन संपर्कों और आतंकवादी नेटवर्क से किया जा रहा था। सेना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और कड़ा कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आतंकी कोशिश को नाकाम किया जा सके।

पुंछ में बरामद IED और टिफिन बम किस संदर्भ में मिले हैं?

यह आतंकी साजिश एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान उजागर हुई, जहां सेना ने सुरनकोट क्षेत्र से 5 IED और 3 टिफिन बम बरामद किए।

क्या यह आतंकी साजिश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी?

जी हां, सेना के अनुसार यह आतंकी साजिश भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही थी, लेकिन समय रहते इसे नाकाम कर दिया गया।

क्या इस आतंकी साजिश में किसी की गिरफ्तारी हुई है?

अब तक सेना ने आतंकी साजिश से जुड़े संचार उपकरण बरामद किए हैं, और नेटवर्क की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

सेना को यह आतंकी साजिश कैसे पता चली?

सेना को यह आतंकी साजिश खुफिया जानकारी के आधार पर मिली, जिसके बाद एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाकर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

इस आतंकी साजिश के बाद पुंछ में क्या सुरक्षा कदम उठाए गए हैं?

आतंकी साजिश के बाद पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।