Ramayana In Urdu: भक्ति और शायरी का अनूठा संगम…इस सख्स ने उर्दू में लिखा रामायण, छंद-चौपाइयों की जगह शायरी में किया भगवान राम का गुणगान

Ramayana In Urdu: भक्ति और शायरी का अनूठा संगम...इस सख्स ने उर्दू में लिखा रामायण, छंद-चौपाइयों की जगह शायरी में किया भगवान राम का गुणगान

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 04:32 PM IST

Ramayana In Urdu/ Image Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • बाराबंकी के विनय बाबू ने उर्दू में लिखा रामायणम।
  • इसमें 24 खंड और करीब 7 हजार शेर हैं।
  • कहा- राज्यपाल इस पुस्तक का विमोचन करें।

बाराबंकी। Ramayana In Urdu: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। जहां विनय बाबू नाम के एक सख्स ने उर्दू में रामायण तैयार की है। उनकी रचना में भक्ति और शायरी का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। वहीं उनकी इस प्रतिभा की जिलेभर में चर्चा हो रही है।

Read More: Bhilai Suicide News: लिव-इन में रह रहे युवक ने की आत्महत्या! गर्लफ्रेंड के जाने के बाद… कमरे में फंदे से लटका मिला शव,

बता दें कि, जूनियर हाईस्कूल तक पढ़े विनय को बचपन से उर्दू भाषा और शेरो-शायरी का शौक था। स्कूल के दौरान बुजुर्गों से सुने उर्दू के शब्द उनके दिल में बस गए। वहीं बुजुर्गों की संगत और शायरों की महफिलों से धीरे-धीरे उन्होंने उर्दू सीखी और शेरों-शायरी के शौक के साथ 14 साल की मेहनत के बाद उन्होंने ‘विनय रामायण’ तैयार की। यह 500 पन्नों की है। इसमें 24 खंड और करीब 7 हजार शेर हैं। इसकी खास बात यह है कि, यह किसी संस्कृत अनुवाद का शाब्दिक रूपांतरण नहीं है। बल्कि रामायण के प्रसंगों को उर्दू शायरी में ढाला गया है।

Read More: UP Govt New Rules: टैक्सी ड्राइवरों के लिए बड़ी खबर, अब ऑटो-ई-रिक्शा पर नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा अनिवार्य, आदेश जारी

उन्होंने बताया कि, रामायण लिखने से पहले वे अयोध्या, प्रयागराज और हिमालय तक की यात्राएं कर रामायण लिखी। वहीं अब वे चाहते हैं कि राज्यपाल इस पुस्तक का विमोचन करें। उनका मानना है कि, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सभी भाषाओं में प्रस्तुत करना जरूरी है। उनका यह प्रयास धर्म और साहित्य को जोड़ने वाली एक नई कड़ी है।

Read More: Sushasan Tihar: ग्राम भैंसा में होगी पुलिस चौकी की स्थापना, बिजली, पानी, स्कूल जैसी सुविधाओं के लिए 3.5 करोड़की सौगात, सीएम साय ने खुद किया ऐलान

Ramayana In Urdu: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इसे पढ़ते समय पाठकों को रस मिलेगा और श्रीराम चरित मानस की तरह ही इसमें भी लोग डूबते जाएंगे। उनकी यह कोशिश धर्म और साहित्य के बीच एक नई पुल का निर्माण करती है जहां भक्ति शायरी बनकर दिलों में उतरती है। वहीं विनय ने कहा कि, अब वे महाभारत के भावानुवाद की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। उनकी इस प्रतिभा की हर जगह चर्चा हो रही है।