Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Suicide News | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Suicide News: स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत चौहान टाउन में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान विकास धनी के रूप में हुई है, जो सूर्या मॉल स्थित एक जिम में काम करता था। पुलिस को आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच जारी है।
Bhilai Suicide News: जानकारी के अनुसार विकास बीते कुछ समय से परिजनों से अलग रहकर चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। करीब एक माह पहले वह युवती किसी कारणवश अपने घर लौट गई थी जिससे विकास पिछले कुछ समय से अकेला रह रहा था। परिजनों ने बताया कि विकास से रोजाना फोन पर बात होती थी। 26 मई की रात करीब 11:30 बजे उसकी अपने पिता से अंतिम बार बात हुई। इसके बाद 27 मई को जब परिजनों ने कई बार कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला तो वे चिंतित हो उठे।
Bhilai Suicide News: काफी प्रयासों के बाद भी संपर्क न होने पर वे उसके चौहान टाउन स्थित घर पहुंचे। वहां देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया तो अंदर विकास का शव फंदे से लटका मिला। घटना की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी व पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि स्मृति नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।