Betul Coal Mine Collapse/ Image Credit: IBC24
बैतूल। Betul Coal Mine Collapse: मध्यप्रदेश छतरपुर के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भूमिगत कोयला खदान 10 मीटर हिस्सा ढहने से तीन मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद कलेक्टर, SP, रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुए। राहत बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ हैं और मजदूरों को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कन्टीन्यूअर्स माइनिंग सेक्शन में हुआ। मृतकों में खदान का माइनिंग सरदार और 2 कर्मचारी शामिल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पाथाखेड़ा के अस्पताल लाए गए। वहीं बताया गया कि, अचानक खदान की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। इनमें से दो को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
Betul Coal Mine Collapse: बता दें कि, इससे पहले भी इस तरह के हादसों में मजदूरों की मौत हो चुकी हैं । बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और एसपी खुद भी छतरपुर 1 खदान के लिए बैतूल मुख्यालय से रवाना हुए है।