Home » Ibc24 Originals » Today News and LIVE Update 15 March 2025
Today News and LIVE Update 15 March 2025। Photo Credit: IBC24
रायपुर-
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर .
कुछ देर में पहुंचेंगे रायपुर सेंट्रल जेल ,
आबकारी घोटाले में जेल में बंद कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात ,
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी आएंगे जेल ,
डेढ़ महीने से जेल में है कवासी लखमा ,
दोपहर में आयोजित कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में होंगे शामिल,
देर शाम रायपुर से वापस दिल्ली लौट जाएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ,
जबलपुर- नर्मदा नदी के घुघरा वॉटर फॉल पर हादसा
लम्हेटाघाट के पास घुघरा वॉटर फॉल में डूबा जूनियर डॉक्टर
दोस्तों के साथ नहाने गया था जूनियर डॉक्टर निखिल सिंह डांगी
नदी के तेज बहाव में डूबे जूनियर डॉक्टर की तलाश जारी
मेडिकल कॉलेज में पीजी पैथोलॉजी का छात्र है निखिल
छतरपुर में परिजनों को दी गई सूचना
होमगार्ड की मदद से भेड़ाघाट थाना पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन।
विदिशा
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
ससुराल और पत्नी से परेशान होकर कर रहा था आत्महत्या
आत्महत्या का प्रयास करते युवक का वीडियो आया सामने
पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूलते युवक को बचाया
गुलाबगंज थाना क्षेत्र के सिमरहार का मामला
खंडवा
कैबिनेट मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला
धमकी के बाद मंत्री शाह बोले
जो भी नेता मां-बहनों की इज़्ज़त करते हुए
क्षेत्र का विकास करते हुए काम करते है
तो समाज के असामाजिक तत्व विरोध करने में नाकाम हो जाते है
वह इस तरह की ओछी हरकत करने पर उतारू हो जाते है
आज वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे है
मंत्री शाह को मुकेश दरबार ने दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने आरोपी मुकेश को किया गिरफ्तार
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पूर्णागिरी मेला 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा। मेले के मद्देनजर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन के लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम और CCTV सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा... इस मेले को बेहद भव्य बनाया जाएगा... पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी... स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा..."
#WATCH | चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पूर्णागिरी मेला 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा। मेले के मद्देनजर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन के लिए… pic.twitter.com/aDiRGkhmfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के कविता ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे हमारे नेता KCR से माफ़ी मांगें, जिन्हें उन्होंने कल निंदा की थी। उन्होंने KCR के खिलाफ़ बहुत ही असंसदीय और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए हमने उनसे माफ़ी मांगने और फिर राज्यपाल के भाषण पर अपना जवाब देने की मांग की। लेकिन दुर्भाग्य से, यह सरकार उस पर झुकी नहीं है, इसलिए हमने विरोध के तौर पर सदन से वॉकआउट किया है। विधानसभा में, BRS पार्टी ने विरोध के तौर पर वॉकआउट किया। यह वास्तव में एक मुख्यमंत्री के पद के लिए बहुत ही अनुचित है, और उस पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। इसलिए हम मांग करते हैं कि वे KCR से माफ़ी मांगें।"
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के कविता ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे हमारे नेता KCR से माफ़ी मांगें, जिन्हें उन्होंने कल निंदा की थी। उन्होंने KCR के खिलाफ़ बहुत ही असंसदीय और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए हमने उनसे माफ़ी मांगने और फिर राज्यपाल के… pic.twitter.com/o6wqghfPaL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
भोपाल
रंग लगाने से नाराज पिकअप वाहन चालक ने युवक को रौंदा
इलाज के दौरान युवक की मौत
होली के दिन रंग खेल रहे युवको ने रास्ते से गुजर रहे पिकअप वाहन चालक को जबरदस्ती लगा दिया था रंग
नाराज चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर अचानक तेज़ी से की रिवर्स
कई और युवक चपेट में आते-आते बचे
सीसीटीवी फुटेज आये सामने, अशोका गार्डन इलाके का मामला
आरोपी की तलाश जारी
इंदौर : हाई कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए वकील
ड्यूटी पर मौजूद तुकोगंज थाना प्रभारी के साथ कि हुज्जत
तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव के साथ झूमाझटकी और मारपीट
कानून के रक्षक बने भक्षक
शहर की जनता पिछले 2 घण्टे से परेशान
वकीलों का आरोप टीआई नशे में कर रहे ड्यूटी
टीआई ने दी सफाई आधे घण्टे पहले कमिश्नर से मुलाकात की
कुछ देर पहले ही ली थी ब्लड प्रेशर की दवाई
तुकोगंज सहित 3 थाने का बल मौके पर मौजूद
दिल्ली: पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है..."
ग्वालियर
बीजेपी प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर का बयान
जिन्होंने देश के अमन शांति में आग लगाई है, वो कांग्रेसी इस तरह के काम करते है
ये इच्छाधारी लोग है समय-समय पर इस तरह काम करते है
नमाज पढ़ने पर हमें कोई आपत्ति नही है
लेकिन लोग ये प्रोपेगेंडा, पाखंड करने के लिए करते है
दिग्विजय सिंह के चेले है, तो आप समझ लो
भगवा को आतंकी कहते है, फिर कुंभ में स्नान करते हैं
डुएल स्टैंड लोगों है, दिग्विजय सिंह और समर्थक
बाइट- लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी
रायपुर
ईडी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान,
बेटे चैतन्य बघेल को ईडी से नहीं मिला कोई नोटिस
पहले बात हुई थी, 15 तारीख को बुलाया जाएगा
अब जब ईडी का नोटिस मिलेगा, चैतन्य जरूर जाएंगे
पहले भी ईडी को पूरा सहयोग किया था, आगे भी करेंगे
केंद्रीय एजेंसी अफवाह फैला रही है
मीडिया हाइप क्रिएट कर अपमानित, प्रताड़ित कर रही.
ग्वालियर
होलिका दहन में जला नाबालिग,
गंभीर अवस्था में शिवपुरी से ग्वालियर रेफर,
नाबालिग बच्चे को दबंगों के द्वारा पेट्रोल से जलाने का आरोप,
40 फीसदी से ज्यादा बच्चा,
बच्चे का नाम अंतिम केवट,
गांव के दबंग चार युवकों पर जलाने का आरोप,
शिवपुरी जिले के खनियाधाना का मामला।
देवास: बस की टक्कर से छात्रा के घायल होने का मामला
इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
शव वाहन रोककर किया चक्काजाम
बस ड्राइवर पर कार्रवाई की कर रहे मांग
CSP की समझाइश के बाद जाम हटाया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
होलिका दहन में जला नाबालिग,
गंभीर अवस्था में शिवपुरी से ग्वालियर रेफर,
नाबालिग बच्चे को दबंगों के द्वारा पेट्रोल से जलाने का आरोप,
40 फीसदी से ज्यादा बच्चा,
बच्चे का नाम अंतिम केवट,
गांव के दबंग चार युवकों पर जलाने का आरोप,
शिवपुरी जिले के खनियाधाना का मामला।
भोपाल
रिश्वत मामलें में फरार टीआई जितेंद्र गढ़वाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज....
ऐशबाग थाने इलाके में फर्जी कॉल सेंटर मामले में आरोपियों से साठगांठ कर 25 लाख रिश्वत डील का मामला....
मामलें में टीआई समेत एक ASI पवन रघुवंशी, दो हेड कॉन्स्टेबल मनोज और धर्मेंद्र है फरार...
फरार टीआई ने लगाई थी भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका..
पुलिस की 04 टीमें कर रही फरार आरोपी पुलिसकर्मियो की तलाश...
मामलें में रिश्वत दे रहा बीजेपी पार्षद अंशुल जैन भी फरार...
डिप्टी CM अरुण साव ने भूपेश बघेल पर बोला हमला
भूपेश बघेल OBC वर्ग से माफी मांगे
BJP सरकार में 9 जिपं अध्यक्ष OBC वर्ग से बने हैं
भूपेश ने कांग्रेस सरकार में OBC का अन्याय किया
भूपेश के मुंह से OBC हित की बात शोभा नहीं देती
भूपेश बघेल और कांग्रेस ने भ्रम, भड़काने का काम किया
भूपेश बघेल ने कहा था OBC वर्ग से 1/2 जिपं अध्यक्ष बनेंगे
कोरबा
कोयला कारोबारी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप मृतक के साथ हुई थी मारपीट
मृतक अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी
रजगामार चौकी इलाके के प्रेमनगर की है घटना
रजगामार चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच
शिवपुरी: झाड़ फूंक में जली बच्चे की आंख
माता-पिता से बच्चे को लेकर गए धूनी दिलाने
धुएं से जली बच्चे के आंखों की कॉर्निया, गाल भी जला
बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती
बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटकाया गया था
कोलारस थाना क्षेत्र की घटना
ब्रेक
होली पर बीजेपी का पोस्टर वार,
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना
घोटाले और भ्रष्टाचार के रंग रंगा दिखाया भूपेश को
सोशल मीडिया पर कार्टून किया शेयर
बीजेपी छत्तीसगढ़ के हैंडल से किया पोस्ट
घोटाला अऊ भ्रष्टाचार के रंग म रंगिस भूपेश pic.twitter.com/FbsE8OyUnQ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2025
सीहोर
पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान
अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार
जो मुस्लमान बुजदिल थे वो पाकिस्तान चले गए हम यही रहकर संघर्ष करेंगे
ओवैसी शायद ये भूल गए कि वो भारत मे रह रहे,ये पाकिस्तान नही है
हर सनातनी शेर का बच्चा है ,हम संघर्ष के लिए तैयार है
जबलपुर- पानी के छींटे पड़ने के विवाद पर हत्या
42 वर्षीय शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या
घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा इलाके में देर रात चाकूबाजी
इलाज के दौरान घायल रामगोपाल कुशवाहा ने तोड़ा दम
होली खेलने के बाद आंगन साफ कर रहा था मृतक
पानी के छींटे सड़क से गुज़र रहे युवकों पर पड़ने पर हुआ था विवाद
चाकूबाजी कर हत्या करने वाले 10 से 12 आरोपियों की तलाश जारी।
उज्जैन: CM डॉ मोहन यादव हुए शामिल
पुलिस होली मिलन समारोह में हुए शामिल
CM मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा
वह भी मनुष्य है उनकी भी कोई भावना होती है
मेरे पास CM के साथ-साथ गृहमंत्री का भी दायित्व है
मैं उनके उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में शामिल हुआ
इसके साथ ही हम यह कोशिश कर रहे हैं
आरक्षक, SI सहित अन्य विभाग के पद हैं
उनकी भर्ती में जो विसंगतियां आ रही थी
उसे दूर करते हुए पदों पर भर्ती की जा रही है
मेरी यह भावना है कि सभी पुलिस जवानों का मकान हो
इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी
रीवा: तेज रफ्तार कार घर में घूसा
हादसे में घर पर मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
कार के नंबर प्लेट पर लिखा है जिला न्यायलय
नशे में था कार ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदी मोड़ की घटना
खंडवा
मंत्री विजय शाह को दी धमकी
फेसबुक पोस्ट कर दी धमकी
मुकेश दरबार नामक युवक ने फेसबुक पोस्ट कर दी धमकी
हरसूद थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुकेश दरबार पहले भी मंत्री शाह पर कर चुका है टिप्पणी
पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में लिया
Today News and LIVE Update 15 March 2025: रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के लिए हिट वेव का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, कल 12 बजे तक के लिए अलर्ट जारी हुआ है। इधर, भोपाल में राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में 19 मार्च रंग पंचमी पर भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
Today News and LIVE Update 15 March 2025: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की घर वापसी अब जल्द होने वाली है। नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने उनके सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने की घोषणा की है।नासा और स्पेसएक्स ने 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद क्रू-9 टीम को बदलना और सुनीता विलियम्स तथा बुच विल्मोर को वापस लाना है। फाल्कन-9 रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
Today News and LIVE Update 15 March 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उज्जैन में रात्रि विश्राम के बाद वह सुबह से लेकर शाम तक कई महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे। सुबह 9:30 बजे उज्जैन पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे और पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ होली खेलेंगे। दोपहर 3:45 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे और तय समय पर राजधानी पहुंचेंगे। शाम 4:40 बजे खंडवा जिले के मूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:30 बजे मूंदी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और आम जनता तथा स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
रायपुर-
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर .
कुछ देर में पहुंचेंगे रायपुर सेंट्रल जेल ,
आबकारी घोटाले में जेल में बंद कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात ,
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी आएंगे जेल ,
डेढ़ महीने से जेल में है कवासी लखमा ,
दोपहर में आयोजित कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में होंगे शामिल,
देर शाम रायपुर से वापस दिल्ली लौट जाएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ,
जबलपुर- नर्मदा नदी के घुघरा वॉटर फॉल पर हादसा
लम्हेटाघाट के पास घुघरा वॉटर फॉल में डूबा जूनियर डॉक्टर
दोस्तों के साथ नहाने गया था जूनियर डॉक्टर निखिल सिंह डांगी
नदी के तेज बहाव में डूबे जूनियर डॉक्टर की तलाश जारी
मेडिकल कॉलेज में पीजी पैथोलॉजी का छात्र है निखिल
छतरपुर में परिजनों को दी गई सूचना
होमगार्ड की मदद से भेड़ाघाट थाना पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन।
विदिशा
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
ससुराल और पत्नी से परेशान होकर कर रहा था आत्महत्या
आत्महत्या का प्रयास करते युवक का वीडियो आया सामने
पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूलते युवक को बचाया
गुलाबगंज थाना क्षेत्र के सिमरहार का मामला
खंडवा
कैबिनेट मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला
धमकी के बाद मंत्री शाह बोले
जो भी नेता मां-बहनों की इज़्ज़त करते हुए
क्षेत्र का विकास करते हुए काम करते है
तो समाज के असामाजिक तत्व विरोध करने में नाकाम हो जाते है
वह इस तरह की ओछी हरकत करने पर उतारू हो जाते है
आज वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे है
मंत्री शाह को मुकेश दरबार ने दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने आरोपी मुकेश को किया गिरफ्तार
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पूर्णागिरी मेला 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा। मेले के मद्देनजर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन के लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम और CCTV सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा... इस मेले को बेहद भव्य बनाया जाएगा... पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी... स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा..."
#WATCH | चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पूर्णागिरी मेला 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद सभी पर बना रहेगा। मेले के मद्देनजर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन के लिए… pic.twitter.com/aDiRGkhmfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के कविता ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे हमारे नेता KCR से माफ़ी मांगें, जिन्हें उन्होंने कल निंदा की थी। उन्होंने KCR के खिलाफ़ बहुत ही असंसदीय और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए हमने उनसे माफ़ी मांगने और फिर राज्यपाल के भाषण पर अपना जवाब देने की मांग की। लेकिन दुर्भाग्य से, यह सरकार उस पर झुकी नहीं है, इसलिए हमने विरोध के तौर पर सदन से वॉकआउट किया है। विधानसभा में, BRS पार्टी ने विरोध के तौर पर वॉकआउट किया। यह वास्तव में एक मुख्यमंत्री के पद के लिए बहुत ही अनुचित है, और उस पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। इसलिए हम मांग करते हैं कि वे KCR से माफ़ी मांगें।"
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के कविता ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे हमारे नेता KCR से माफ़ी मांगें, जिन्हें उन्होंने कल निंदा की थी। उन्होंने KCR के खिलाफ़ बहुत ही असंसदीय और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए हमने उनसे माफ़ी मांगने और फिर राज्यपाल के… pic.twitter.com/o6wqghfPaL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
भोपाल
रंग लगाने से नाराज पिकअप वाहन चालक ने युवक को रौंदा
इलाज के दौरान युवक की मौत
होली के दिन रंग खेल रहे युवको ने रास्ते से गुजर रहे पिकअप वाहन चालक को जबरदस्ती लगा दिया था रंग
नाराज चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर अचानक तेज़ी से की रिवर्स
कई और युवक चपेट में आते-आते बचे
सीसीटीवी फुटेज आये सामने, अशोका गार्डन इलाके का मामला
आरोपी की तलाश जारी
इंदौर : हाई कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए वकील
ड्यूटी पर मौजूद तुकोगंज थाना प्रभारी के साथ कि हुज्जत
तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव के साथ झूमाझटकी और मारपीट
कानून के रक्षक बने भक्षक
शहर की जनता पिछले 2 घण्टे से परेशान
वकीलों का आरोप टीआई नशे में कर रहे ड्यूटी
टीआई ने दी सफाई आधे घण्टे पहले कमिश्नर से मुलाकात की
कुछ देर पहले ही ली थी ब्लड प्रेशर की दवाई
तुकोगंज सहित 3 थाने का बल मौके पर मौजूद
दिल्ली: पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है..."
ग्वालियर
बीजेपी प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर का बयान
जिन्होंने देश के अमन शांति में आग लगाई है, वो कांग्रेसी इस तरह के काम करते है
ये इच्छाधारी लोग है समय-समय पर इस तरह काम करते है
नमाज पढ़ने पर हमें कोई आपत्ति नही है
लेकिन लोग ये प्रोपेगेंडा, पाखंड करने के लिए करते है
दिग्विजय सिंह के चेले है, तो आप समझ लो
भगवा को आतंकी कहते है, फिर कुंभ में स्नान करते हैं
डुएल स्टैंड लोगों है, दिग्विजय सिंह और समर्थक
बाइट- लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी
रायपुर
ईडी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान,
बेटे चैतन्य बघेल को ईडी से नहीं मिला कोई नोटिस
पहले बात हुई थी, 15 तारीख को बुलाया जाएगा
अब जब ईडी का नोटिस मिलेगा, चैतन्य जरूर जाएंगे
पहले भी ईडी को पूरा सहयोग किया था, आगे भी करेंगे
केंद्रीय एजेंसी अफवाह फैला रही है
मीडिया हाइप क्रिएट कर अपमानित, प्रताड़ित कर रही.
ग्वालियर
होलिका दहन में जला नाबालिग,
गंभीर अवस्था में शिवपुरी से ग्वालियर रेफर,
नाबालिग बच्चे को दबंगों के द्वारा पेट्रोल से जलाने का आरोप,
40 फीसदी से ज्यादा बच्चा,
बच्चे का नाम अंतिम केवट,
गांव के दबंग चार युवकों पर जलाने का आरोप,
शिवपुरी जिले के खनियाधाना का मामला।
देवास: बस की टक्कर से छात्रा के घायल होने का मामला
इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
शव वाहन रोककर किया चक्काजाम
बस ड्राइवर पर कार्रवाई की कर रहे मांग
CSP की समझाइश के बाद जाम हटाया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
होलिका दहन में जला नाबालिग,
गंभीर अवस्था में शिवपुरी से ग्वालियर रेफर,
नाबालिग बच्चे को दबंगों के द्वारा पेट्रोल से जलाने का आरोप,
40 फीसदी से ज्यादा बच्चा,
बच्चे का नाम अंतिम केवट,
गांव के दबंग चार युवकों पर जलाने का आरोप,
शिवपुरी जिले के खनियाधाना का मामला।
भोपाल
रिश्वत मामलें में फरार टीआई जितेंद्र गढ़वाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज....
ऐशबाग थाने इलाके में फर्जी कॉल सेंटर मामले में आरोपियों से साठगांठ कर 25 लाख रिश्वत डील का मामला....
मामलें में टीआई समेत एक ASI पवन रघुवंशी, दो हेड कॉन्स्टेबल मनोज और धर्मेंद्र है फरार...
फरार टीआई ने लगाई थी भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका..
पुलिस की 04 टीमें कर रही फरार आरोपी पुलिसकर्मियो की तलाश...
मामलें में रिश्वत दे रहा बीजेपी पार्षद अंशुल जैन भी फरार...
डिप्टी CM अरुण साव ने भूपेश बघेल पर बोला हमला
भूपेश बघेल OBC वर्ग से माफी मांगे
BJP सरकार में 9 जिपं अध्यक्ष OBC वर्ग से बने हैं
भूपेश ने कांग्रेस सरकार में OBC का अन्याय किया
भूपेश के मुंह से OBC हित की बात शोभा नहीं देती
भूपेश बघेल और कांग्रेस ने भ्रम, भड़काने का काम किया
भूपेश बघेल ने कहा था OBC वर्ग से 1/2 जिपं अध्यक्ष बनेंगे
कोरबा
कोयला कारोबारी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप मृतक के साथ हुई थी मारपीट
मृतक अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी
रजगामार चौकी इलाके के प्रेमनगर की है घटना
रजगामार चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच
शिवपुरी: झाड़ फूंक में जली बच्चे की आंख
माता-पिता से बच्चे को लेकर गए धूनी दिलाने
धुएं से जली बच्चे के आंखों की कॉर्निया, गाल भी जला
बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती
बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटकाया गया था
कोलारस थाना क्षेत्र की घटना
ब्रेक
होली पर बीजेपी का पोस्टर वार,
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना
घोटाले और भ्रष्टाचार के रंग रंगा दिखाया भूपेश को
सोशल मीडिया पर कार्टून किया शेयर
बीजेपी छत्तीसगढ़ के हैंडल से किया पोस्ट
घोटाला अऊ भ्रष्टाचार के रंग म रंगिस भूपेश pic.twitter.com/FbsE8OyUnQ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2025
सीहोर
पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान
अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार
जो मुस्लमान बुजदिल थे वो पाकिस्तान चले गए हम यही रहकर संघर्ष करेंगे
ओवैसी शायद ये भूल गए कि वो भारत मे रह रहे,ये पाकिस्तान नही है
हर सनातनी शेर का बच्चा है ,हम संघर्ष के लिए तैयार है
जबलपुर- पानी के छींटे पड़ने के विवाद पर हत्या
42 वर्षीय शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या
घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा इलाके में देर रात चाकूबाजी
इलाज के दौरान घायल रामगोपाल कुशवाहा ने तोड़ा दम
होली खेलने के बाद आंगन साफ कर रहा था मृतक
पानी के छींटे सड़क से गुज़र रहे युवकों पर पड़ने पर हुआ था विवाद
चाकूबाजी कर हत्या करने वाले 10 से 12 आरोपियों की तलाश जारी।
उज्जैन: CM डॉ मोहन यादव हुए शामिल
पुलिस होली मिलन समारोह में हुए शामिल
CM मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा
वह भी मनुष्य है उनकी भी कोई भावना होती है
मेरे पास CM के साथ-साथ गृहमंत्री का भी दायित्व है
मैं उनके उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में शामिल हुआ
इसके साथ ही हम यह कोशिश कर रहे हैं
आरक्षक, SI सहित अन्य विभाग के पद हैं
उनकी भर्ती में जो विसंगतियां आ रही थी
उसे दूर करते हुए पदों पर भर्ती की जा रही है
मेरी यह भावना है कि सभी पुलिस जवानों का मकान हो
इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी
रीवा: तेज रफ्तार कार घर में घूसा
हादसे में घर पर मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
कार के नंबर प्लेट पर लिखा है जिला न्यायलय
नशे में था कार ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदी मोड़ की घटना
खंडवा
मंत्री विजय शाह को दी धमकी
फेसबुक पोस्ट कर दी धमकी
मुकेश दरबार नामक युवक ने फेसबुक पोस्ट कर दी धमकी
हरसूद थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुकेश दरबार पहले भी मंत्री शाह पर कर चुका है टिप्पणी
पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में लिया