Home » Ibc24 Originals » Today News Live Update 4 May 2025: Preparations to answer PAK
Today News Live Update 4 May 2025 | Image Source | IBC24
ढाका, पूर्वी चंपारण (बिहार): #PahalgamTerroristAttack पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है लेकिन वो मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपने पति को खो दिया है...याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि अमन और मोहब्बत को बढ़ावा देना है ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन जालिम लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट खत्म हो जाए..."
#WATCH ढाका, पूर्वी चंपारण (बिहार): #PahalgamTerroristAttack पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे।… pic.twitter.com/F3QCccj6tJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा बदलते दौर में सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न हो रहा है। आज रीवा में एक भव्य न्यायालय भवन का लोकार्पण हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही सर्किट हाउस की सौगात भी मिली...मैं सभी को बधाई देता हूं..."
#WATCH रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा बदलते दौर में सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न हो रहा है। आज रीवा में एक भव्य न्यायालय भवन का लोकार्पण हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही सर्किट हाउस की सौगात भी मिली...मैं सभी को बधाई देता हूं..." pic.twitter.com/vd3e1XW6wi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
रोहतक: हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "कल इस पर सर्वदलीय बैठक हुई और सर्वसम्मति से इस बात को रखा गया है कि हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारे हिस्से का पानी हमें देना पड़ेगा...पानी एक प्राकृतिक संसाधन है, जिसपर किसी का भी मालिकाना हक नहीं है...आज वो दिल्ली को भूल गए। जब AAP की सरकार थी तब उन्हें दिल्ली याद थी, तब दिल्ली के लिए पानी जाता था और अब वो दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भी भूल गए...वो जो मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं, तो वो दिन दूर नहीं है जब वो पंजाब से भी साफ हो जाएंगे..."
#WATCH रोहतक: हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "कल इस पर सर्वदलीय बैठक हुई और सर्वसम्मति से इस बात को रखा गया है कि हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारे हिस्से का पानी हमें देना पड़ेगा...पानी एक प्राकृतिक संसाधन है, जसपर किसी का भी… pic.twitter.com/84Ful39FpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर फोरेंसिक डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा, "... हम यहां एक गैराज में आए हैं क्योंकि हमें बताया गया है कि संभवत यहां वह घटना घटित हुई है। हमने अभी गैराज और एक संदिग्ध गाड़ी का निरीक्षण किया है। अभी हमें 1,2 और गाड़ियों का निरीक्षण करना है। निरीक्षण के बाद लैब में जांच होगी और फिर रिपोर्ट आएगी।"
#WATCH नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर फोरेंसिक डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा, "... हम यहां एक गैराज में आए हैं क्योंकि हमें बताया गया है कि संभवत यहां वह घटना घटित हुई है। हमने अभी गैराज और एक संदिग्ध गाड़ी का निरीक्षण किया… pic.twitter.com/wyn6ypO4gl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की..." उन्होंने आगे कहा, "125 साल में दिल्ली में मई में इतनी बारिश कभी नहीं हुई और एक घंटे के अंदर जलभराव की समस्या हल हो गई...हमारी मानसून की सही तैयारी चल रही हैं और हम सफल होंगे... "
#WATCH दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की..."
उन्होंने आगे कहा, "125 साल में दिल्ली में मई में इतनी… pic.twitter.com/hyDHwG2Tdc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
पाली, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पहलगाम में जो घटना घटी, निर्दोष पर्यटकों को मारा गया...यह भारत की आत्मा पर आक्रमण है और सभी लोग एकजुट हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे। सभी विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है...सरकार जो भी ठीक समझे, वो कदम उठाना चाहिए...हम चाहते हैं कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, उससे पूरे विश्व में यह बात जानी चाहिए कि सभी दल एकजुट हैं, हम सरकार के साथ हैं..."
#WATCH पाली, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पहलगाम में जो घटना घटी, निर्दोष पर्यटकों को मारा गया...यह भारत की आत्मा पर आक्रमण है और सभी लोग एकजुट हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे। सभी विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है...सरकार जो भी ठीक समझे,… pic.twitter.com/aT3zST4YJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
कवर्धा
वनांचल क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह सक्रिय
7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
चोरी के 80 में से 16 बकरी बरामद
पुलिस ने आरोपियों का बकरी के साथ निकाला जुलूस
बिलासपुर के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पंडरिया थाना क्षेत्र का मामला
सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत कल से
CM विष्णु देव साय कल से जिलों में करेंगे औचक निरीक्षण
CM विष्णु देव साय समाधान शिविर में शामिल होंगे
CM आम जनों की समस्या सुनकर निराकरण करेंगे
सभी मंत्री भी अलग-अलग जिलों में समाधान शिविर में शामिल होंगे
मेकाहारा में ओपन हार्ट और बायपास सर्जरी बंद
BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को लिखा पत्र
मेका में ओपन हार्ट और बायपास सर्जरी जल्द शुरू हो
प्रशासक की उपेक्षापूर्ण व्यवहार के कारण सर्जरी बंद है
लोग निजी अस्पतालों में लूट के शिकार हो रहे हैं
लोग जमीन बेच निजी अस्पताल में पैसा दे रहे हैं: बृजमोहन
भोपाल
हर्षा रिछारिया को असलम नाम के व्यक्ति ने किया शादी के लिए प्रपोज
हर्षा ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर यूजर्स से साझा की जानकारी
शादी वाले मेल पर फूटा हर्षा का गुस्सा
हर्षा ने कहा इनकी हिम्मत तो देखो
तुम्हे क्या लगता हमे हिन्दू शेर छोड़ कर सुअर पसंद आएंगे :हर्षा
इंदौर : डॉग की मौत के बाद हिन्दू रीतिरिवाज से हुआ तेहरवीं का कार्यक्रम
विजय नगर में स्किम नम्बर 78 में रहवासियों ने किया आयोजन
डॉग के सभी पंसदीदा फूड, जलेबी,टोस्ट, पेडिग्री, पनीर, दूध , पोहा,रोटी, टमाटर भोग ने बनाए गए
श्रद्भजंली के लिए पोस्टर भी बनाया क्षेत्र के सभी डॉग्स के लगाए फ़ोटो
एक रहवासी ने मुंडन भी करवाया
23 अप्रैल को बीमारी से कालू डॉग की हुई थी मौत
रायपुर ब्रेकिंग,
नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान,
पूर्व मुख्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा - नक्सलवाद के खात्मे के लिए दोनों सरकार काम कर रही है लेकिन मंसा स्पष्ट नहीं ,
नक्सल समस्या का समाधान हर कोई चाहता है
लेकिन आदिवासियों और बस्तर के बरबादी के तर्ज पर नहीं,
पहले भी कई बार कहा गया कि नक्सल समस्या 1 साल में खत्म हो जाएगा,
हो सकता है अडानी के लिए बस्तर साफ किया जा रहा हो या सच में नक्सलियों का खत्म चाह रहे हो,
लेकिन यह तो स्पष्ट है कि ये जी जान से लगे हुए हैं
छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगान और उड़ीसा की ओर लगे हुए है।
भोपाल
एमपी के कॉलेजों में 15 मई से शुरू होंगे एडमिशन
इस बार एमपी ऑनलाइन से नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन...
उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां की शुरू...
सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त....
उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज चलो अभियान संचालित चलेगा...
एमपी आनलाइन के बदले दूसरे पोर्टल से होंगे रजिस्ट्रेशन...
दिल्ली-
भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमता हुई और मजबूत
रूस से मिली एयर डिफेंस मिसाइलें
अत्याधुनिक इग्ला-एस (Igla-S) मिसाइलों की हुई डिलीवरी
250 करोड़ रुपये के विशेष खरीद अनुबंध तहत आपूर्ति
लड़ाकू विमान, ड्रोन और अटैक हेलिकॉप्टर क़रीब से गिराए जा सकेंगे
मनेन्द्रगढ़
वेटलिफ्टिंग में दुबई में बजा भारत का डंका
दुबई में आयोजित हुआ 11 वा अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह
67 वर्षीय कमला देवी मंगतानी बनी अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल
दुबई से वापस अपने घर लौटी कमला देवी
अब तक 100 से अधिक गोल्ड मैडल जीत चुकी है
: तेंदूपत्ता की तस्करी करते वाहन पकड़ाया
पुलिस ने 110 बोरी तेंदूपत्ता किया जब्त
जब्त तेंदूपत्ता की कीमत 4 से लाख से अधिक
ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार
उड़ीसा से लाकर छग में खपाया जा रहा तेंदूपत्ता
उड़ीसा वन विभाग की कार्रवाई
रायपुर: CM विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम
सुबह 11.35 बजे रायपुर से मंडला के लिए होंगे रवाना
दोपहर 12.30 बजे मंडला के रामनगर पहुंचेंगे
दोपहर 12.40 बजे आदि उत्सव कार्यक्रम 2025 में होंगे शामिल
दोपहर 2.40 बजे मंडला से रायपुर के लिए होंगे रवाना
दोपहर 3.55 बजे रायपुर पहुंचेंगे CM साय
भोपाल
NEET परीक्षा आज, शहर के 35 केंद्रों में 14 हजार अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा...
दोपहर 02 बजे शाम 05 तक होगी परीक्षा....
हर सेंटर पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम...
औचक निरीक्षण के लिए बनी 50 से ज्यादा टीमें...
Today News Live Update 4 May 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं गहराई हुई हैं और पाकिस्तान पर संभावित कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और वायुसेना प्रमुख के बीच यह बैठक करीब एक घंटे चली, जिसमें देश की हवाई सुरक्षा, परिचालन तत्परता और सीमाओं पर भारतीय वायुसेना की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के तुरंत बाद एयर चीफ पीएम आवास से रवाना हो गए। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को समुद्री सुरक्षा, नौसेना की मौजूदा ऑपरेशनल स्थिति और युद्धस्तर की तैयारियों से अवगत कराया था।
ढाका, पूर्वी चंपारण (बिहार): #PahalgamTerroristAttack पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है लेकिन वो मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपने पति को खो दिया है...याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि अमन और मोहब्बत को बढ़ावा देना है ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन जालिम लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट खत्म हो जाए..."
#WATCH ढाका, पूर्वी चंपारण (बिहार): #PahalgamTerroristAttack पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे।… pic.twitter.com/F3QCccj6tJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा बदलते दौर में सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न हो रहा है। आज रीवा में एक भव्य न्यायालय भवन का लोकार्पण हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही सर्किट हाउस की सौगात भी मिली...मैं सभी को बधाई देता हूं..."
#WATCH रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा बदलते दौर में सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न हो रहा है। आज रीवा में एक भव्य न्यायालय भवन का लोकार्पण हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही सर्किट हाउस की सौगात भी मिली...मैं सभी को बधाई देता हूं..." pic.twitter.com/vd3e1XW6wi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
रोहतक: हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "कल इस पर सर्वदलीय बैठक हुई और सर्वसम्मति से इस बात को रखा गया है कि हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारे हिस्से का पानी हमें देना पड़ेगा...पानी एक प्राकृतिक संसाधन है, जिसपर किसी का भी मालिकाना हक नहीं है...आज वो दिल्ली को भूल गए। जब AAP की सरकार थी तब उन्हें दिल्ली याद थी, तब दिल्ली के लिए पानी जाता था और अब वो दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान भी भूल गए...वो जो मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं, तो वो दिन दूर नहीं है जब वो पंजाब से भी साफ हो जाएंगे..."
#WATCH रोहतक: हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "कल इस पर सर्वदलीय बैठक हुई और सर्वसम्मति से इस बात को रखा गया है कि हम एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेंगे, पंजाब को हमारे हिस्से का पानी हमें देना पड़ेगा...पानी एक प्राकृतिक संसाधन है, जसपर किसी का भी… pic.twitter.com/84Ful39FpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर फोरेंसिक डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा, "... हम यहां एक गैराज में आए हैं क्योंकि हमें बताया गया है कि संभवत यहां वह घटना घटित हुई है। हमने अभी गैराज और एक संदिग्ध गाड़ी का निरीक्षण किया है। अभी हमें 1,2 और गाड़ियों का निरीक्षण करना है। निरीक्षण के बाद लैब में जांच होगी और फिर रिपोर्ट आएगी।"
#WATCH नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर फोरेंसिक डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा, "... हम यहां एक गैराज में आए हैं क्योंकि हमें बताया गया है कि संभवत यहां वह घटना घटित हुई है। हमने अभी गैराज और एक संदिग्ध गाड़ी का निरीक्षण किया… pic.twitter.com/wyn6ypO4gl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की..." उन्होंने आगे कहा, "125 साल में दिल्ली में मई में इतनी बारिश कभी नहीं हुई और एक घंटे के अंदर जलभराव की समस्या हल हो गई...हमारी मानसून की सही तैयारी चल रही हैं और हम सफल होंगे... "
#WATCH दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की..."
उन्होंने आगे कहा, "125 साल में दिल्ली में मई में इतनी… pic.twitter.com/hyDHwG2Tdc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
पाली, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पहलगाम में जो घटना घटी, निर्दोष पर्यटकों को मारा गया...यह भारत की आत्मा पर आक्रमण है और सभी लोग एकजुट हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे। सभी विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है...सरकार जो भी ठीक समझे, वो कदम उठाना चाहिए...हम चाहते हैं कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, उससे पूरे विश्व में यह बात जानी चाहिए कि सभी दल एकजुट हैं, हम सरकार के साथ हैं..."
#WATCH पाली, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पहलगाम में जो घटना घटी, निर्दोष पर्यटकों को मारा गया...यह भारत की आत्मा पर आक्रमण है और सभी लोग एकजुट हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे। सभी विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है...सरकार जो भी ठीक समझे,… pic.twitter.com/aT3zST4YJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
कवर्धा
वनांचल क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह सक्रिय
7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
चोरी के 80 में से 16 बकरी बरामद
पुलिस ने आरोपियों का बकरी के साथ निकाला जुलूस
बिलासपुर के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पंडरिया थाना क्षेत्र का मामला
सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत कल से
CM विष्णु देव साय कल से जिलों में करेंगे औचक निरीक्षण
CM विष्णु देव साय समाधान शिविर में शामिल होंगे
CM आम जनों की समस्या सुनकर निराकरण करेंगे
सभी मंत्री भी अलग-अलग जिलों में समाधान शिविर में शामिल होंगे
मेकाहारा में ओपन हार्ट और बायपास सर्जरी बंद
BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को लिखा पत्र
मेका में ओपन हार्ट और बायपास सर्जरी जल्द शुरू हो
प्रशासक की उपेक्षापूर्ण व्यवहार के कारण सर्जरी बंद है
लोग निजी अस्पतालों में लूट के शिकार हो रहे हैं
लोग जमीन बेच निजी अस्पताल में पैसा दे रहे हैं: बृजमोहन
भोपाल
हर्षा रिछारिया को असलम नाम के व्यक्ति ने किया शादी के लिए प्रपोज
हर्षा ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर यूजर्स से साझा की जानकारी
शादी वाले मेल पर फूटा हर्षा का गुस्सा
हर्षा ने कहा इनकी हिम्मत तो देखो
तुम्हे क्या लगता हमे हिन्दू शेर छोड़ कर सुअर पसंद आएंगे :हर्षा
इंदौर : डॉग की मौत के बाद हिन्दू रीतिरिवाज से हुआ तेहरवीं का कार्यक्रम
विजय नगर में स्किम नम्बर 78 में रहवासियों ने किया आयोजन
डॉग के सभी पंसदीदा फूड, जलेबी,टोस्ट, पेडिग्री, पनीर, दूध , पोहा,रोटी, टमाटर भोग ने बनाए गए
श्रद्भजंली के लिए पोस्टर भी बनाया क्षेत्र के सभी डॉग्स के लगाए फ़ोटो
एक रहवासी ने मुंडन भी करवाया
23 अप्रैल को बीमारी से कालू डॉग की हुई थी मौत
रायपुर ब्रेकिंग,
नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान,
पूर्व मुख्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा - नक्सलवाद के खात्मे के लिए दोनों सरकार काम कर रही है लेकिन मंसा स्पष्ट नहीं ,
नक्सल समस्या का समाधान हर कोई चाहता है
लेकिन आदिवासियों और बस्तर के बरबादी के तर्ज पर नहीं,
पहले भी कई बार कहा गया कि नक्सल समस्या 1 साल में खत्म हो जाएगा,
हो सकता है अडानी के लिए बस्तर साफ किया जा रहा हो या सच में नक्सलियों का खत्म चाह रहे हो,
लेकिन यह तो स्पष्ट है कि ये जी जान से लगे हुए हैं
छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगान और उड़ीसा की ओर लगे हुए है।
भोपाल
एमपी के कॉलेजों में 15 मई से शुरू होंगे एडमिशन
इस बार एमपी ऑनलाइन से नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन...
उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां की शुरू...
सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त....
उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज चलो अभियान संचालित चलेगा...
एमपी आनलाइन के बदले दूसरे पोर्टल से होंगे रजिस्ट्रेशन...
दिल्ली-
भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमता हुई और मजबूत
रूस से मिली एयर डिफेंस मिसाइलें
अत्याधुनिक इग्ला-एस (Igla-S) मिसाइलों की हुई डिलीवरी
250 करोड़ रुपये के विशेष खरीद अनुबंध तहत आपूर्ति
लड़ाकू विमान, ड्रोन और अटैक हेलिकॉप्टर क़रीब से गिराए जा सकेंगे
मनेन्द्रगढ़
वेटलिफ्टिंग में दुबई में बजा भारत का डंका
दुबई में आयोजित हुआ 11 वा अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह
67 वर्षीय कमला देवी मंगतानी बनी अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल
दुबई से वापस अपने घर लौटी कमला देवी
अब तक 100 से अधिक गोल्ड मैडल जीत चुकी है
: तेंदूपत्ता की तस्करी करते वाहन पकड़ाया
पुलिस ने 110 बोरी तेंदूपत्ता किया जब्त
जब्त तेंदूपत्ता की कीमत 4 से लाख से अधिक
ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार
उड़ीसा से लाकर छग में खपाया जा रहा तेंदूपत्ता
उड़ीसा वन विभाग की कार्रवाई
रायपुर: CM विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम
सुबह 11.35 बजे रायपुर से मंडला के लिए होंगे रवाना
दोपहर 12.30 बजे मंडला के रामनगर पहुंचेंगे
दोपहर 12.40 बजे आदि उत्सव कार्यक्रम 2025 में होंगे शामिल
दोपहर 2.40 बजे मंडला से रायपुर के लिए होंगे रवाना
दोपहर 3.55 बजे रायपुर पहुंचेंगे CM साय
भोपाल
NEET परीक्षा आज, शहर के 35 केंद्रों में 14 हजार अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा...
दोपहर 02 बजे शाम 05 तक होगी परीक्षा....
हर सेंटर पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम...
औचक निरीक्षण के लिए बनी 50 से ज्यादा टीमें...