Chenab Bridge: पूरा हुआ कश्मीर को रेल लाइन से जोड़ने का सपना, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरी वंदे भारत ट्रेन, देखें वीडियो
Chenab Bridge: पूरा हुआ कश्मीर को रेल लाइन से जोड़ने का सपना, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरी वंदे भारत ट्रेन, देखें वीडियो
Chenab Bridge/ Image Credit: Rishi Bagree X Handle
- चिनाब ब्रिज से गुजरी वंदे भारत ट्रेन।
- जम्मू-कश्मीर को रेलवे से जोड़ने में करीब 77 साल लग गए।
- इस ब्रिज की नींव 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी।
जम्मू-कश्मीर। Chenab Bridge: 6 जून को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ऐतिहासिक पुल कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा। वहीं इस बीच चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल को पहली वंदे भारत ट्रेन पार करती नजर आई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जम्मू-कश्मीर को रेलवे से जोड़ने में करीब 77 साल लग गए। वहीं 370 हटने के बाद मोदी सरकार को यह काम करने में सिर्फ़ 4 साल लग गए।
बता दें कि, जम्मू और कश्मीर में स्थित यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। ‘चिनाब रेल ब्रिज’ नदी के तल से करीब 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 272 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग में 1315 मीटर का यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसमें 28,000 मीट्रिक टन से ज्यादा स्टील और 6 लाख बोल्ट का इस्तेमाल हुआ है। वहीं इस पूल की वजह से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा सिर्फ 3 घंटे में हो जाएगी। चिनाब ब्रिज पर पहला ट्रायल रन जून 2024 में सफलतापूर्वक पूरा हुआ था। इसके बाद जनवरी 2025 में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया था।
Chenab Bridge: साल 2003 में इस ब्रिज की नींव तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी। जिससे बनने में करीब 22 साल लगे। वहीं इसकी अनुमानित उम्र 125 साल से ज्यादा है। यह ब्रिज इतना भव्य है कि इसके डिजाइन की दुनियाभर में भी चर्चा हो रही है।
First Vande Bharat Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K.
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways.
It took just 4 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation. pic.twitter.com/s3033KiDiZ
— Rishi Bagree (@rishibagree) June 4, 2025

Facebook



