PCC chief Deepak Baij: PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर क्यों लगा विराम ? राहुल गांधी के इस पत्र के मायने क्या? जानें 

PCC chief Deepak Baij : पिछले कुछ महीनो से चर्चा थी कि दीपक बैज को हटाकर टीएस सिंहदेव या किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 06:17 PM IST

Arvind Netam on Deepak Baij: क्या दीपक बैज ईसाई समाज में कनवर्ट हो गए हैं? Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • संविधान बचाओ यात्रा को निकालने की तैयारी 
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज 
  • राहुल गांधी ने पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की तारीफ की

रायपुर: PCC chief Deepak Baij, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तारीफ करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर एक तरह से विराम लग गया है । पिछले कुछ महीनो से चर्चा थी कि दीपक बैज को हटाकर टीएस सिंहदेव या किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने कल पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की तारीफ की उससे फिलहाल दीपक बैज को जीवन दान मिल गया है ।

Read More : MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और पदयात्रा की तारीफ की है। हम आपको बता दें कि दीपक बैज यात्राओं के सहारे कांग्रेस की नैय्या पार लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं । पहले उन्होंने युवतियों और महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और पदयात्रा की । उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राजीव भवन में ED ताबिश को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया ।

संविधान बचाओ यात्रा को निकालने की तैयारी

दीपक बैज बस्तर में इंद्रावती बचाव यात्रा में शामिल हुए और अब बैलाडीला बचाओ यात्रा भी निकलने की तैयारी में है । इसके अलावा पिछले दिनों स्थगित हुई संविधान बचाओ यात्रा को भी नए स्वरूप में निकालने की तैयारी कर रहे हैं। दीपक बैज ने हाई कमान और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है । आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे हाई कमान प्रभावित है।

Read More : Operation Sindoor: भारतीय नौसेना को छेड़ना पाकिस्तान को पड़ सकता था भारी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अरब सागर में तैनात थे ये अत्याधुनिक हथियार, मचा सकती थी जमकर तबाही 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज

इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि जो न्याय यात्रा शुरू नहीं हुई उसकी तारीफ किए हैं। राहुल गांधी विधान सभा, लोकसभा चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे? निकाय-पंचायत चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे ? डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शून्यता की ओर है।

क्या दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा अब समाप्त हो गई है?

उत्तर: हाँ, फिलहाल ऐसी चर्चाओं पर विराम लग गया है। राहुल गांधी द्वारा दीपक बैज की सार्वजनिक रूप से तारीफ और समर्थन के बाद उन्हें "जीवनदान" मिल गया है। इससे संकेत मिलता है कि कांग्रेस हाईकमान फिलहाल उनके नेतृत्व से संतुष्ट है।

राहुल गांधी ने दीपक बैज की तारीफ क्यों की?

उत्तर: राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलनों, धरनों, प्रदर्शन और पदयात्राओं की सराहना की। ये अभियान प्रदेश सरकार के खिलाफ थे और जनता से जुड़े मुद्दों को उजागर कर रहे थे, जिनका नेतृत्व दीपक बैज ने किया।

क्या दीपक बैज ने हाल ही में कोई प्रमुख यात्रा या आंदोलन किया है?

उत्तर: हाँ, उन्होंने कई यात्राओं का नेतृत्व किया है जैसे — इंद्रावती बचाव यात्रा (बस्तर क्षेत्र में) बैलाडीला बचाओ यात्रा (तैयारी जारी है) संविधान बचाओ यात्रा (नई योजना के तहत दोबारा शुरू करने की तैयारी) इन अभियानों का उद्देश्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना है।

विपक्ष यानी भाजपा का इस पर क्या कहना है?

उत्तर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी के पत्र पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिन यात्राओं की शुरुआत भी नहीं हुई, उनकी तारीफ की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चुनावों के बाद राहुल गांधी ने कोई पत्र क्यों नहीं लिखा।

क्या कांग्रेस हाईकमान दीपक बैज के काम से प्रभावित है?

उत्तर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के निरंतर कार्यक्रमों से हाईकमान प्रभावित हुआ है। यही कारण है कि उन्हें फिलहाल नेतृत्व में बनाए रखा गया है।