Reported By: Ashfaque Ahmed
,नारायणपुर: Demand of school employees of Chhattisgarh, नारायणपुर जिले में सफाई कर्मचारियों ने अपनी पूर्णकालिक नियुक्ति और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन द्वारा रैली को आधे रास्ते में ही रोक दिया गया, लेकिन कर्मचारियों का आक्रोश साफ दिखाई दिया।
read more: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग होगी पूरी! राजधानी के लिए किया पैदल मार्च
नारायणपुर के बाजार स्थल से छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अंशकालीन सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रैली के रूप में निकले। प्रदर्शनकारी अपनी सेवा को पूर्णकालीन करने और मानदेय वृद्धि जैसी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन प्रशासन और पुलिस ने उन्हें नारायणपुर हाई स्कूल के पास ही रोक दिया।
Demand of school employees of Chhattisgarh, हाथों में तख्तियां और नारों के साथ कर्मचारियों ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान — “मोदी की गारंटी पूरी करो” “अंशकालीन को पूर्णकालीन करो” “जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है” जैसे नारे लगाए गए।
read more: महाराष्ट्र के विद्यालयों में हिंदी पढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन मामले में प्रोफेसर एवं अन्य पर मुकदमा
कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव पूर्व सरकार ने 90 दिन में समाधान का वादा किया था, लेकिन वर्षों बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी गौतम चंद्र पाटिल मौके पर पहुंचे और ज्ञापन को शासन के उच्च अधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।