Bijnor News: स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, मरीज को फर्श पर लिटाकर कर दिया एक्सरे, वीडियो के सामने आते ही DM ने दिए जांच के निर्देश

Bijnor News: स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, मरीज को फर्श पर लिटाकर कर दिया एक्सरे, वीडियो के सामने आते ही DM ने दिए जांच के निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 02:37 PM IST

Bijnor News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मरीज को नीचे फर्श पर लिटाकर किया एक्सरे ।
  • वायर हुआ वीडियो।
  • डीएम जसजीत कौर ने मामले में जांच के आदेश।

बिजनौर। Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे चलती नजर आ रही हैं। सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मरीज जमीन पर इलाज कराने को मजबूर हैं। यूपी सरकार की छवि को भी पलीता लगाया जा रहा है। ऐसे ही बिजनौर के किरतपुर सीएचसी का एक वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली। डीएम जसजीत कौर ने मामले की जांच के बाद एक्शन की बात कही है।

Read More: LPG Gas Price Latest News: 1 जुलाई से 100 रुपए महंगा हो जाएगा रसोई गैस सिलेंडर! देर रात हो सकता है ऐलान

दरअसल, बिजनौर के किरतपुर नगर पालिका सफाई कर्मचारी कूड़ा रिक्शा पलटने के बाद गंभीर हालत में किरतपुर CHC पहुंचा। कर्मचारियों के साथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, पहले तो अस्पताल के लोग मरीज का एक्सरे करने के लिए ही तैयार नहीं थे। जिसके बाद कर्मचारी बड़ी संख्या में जमा हो गए तब आनन-फानन में मरीज को नीचे फर्श पर लिटाकर एक्सरे किया, जो स्वास्थ्य विभाग के सारे दावों की पोल खोलता है।

Read More: Jaipur Airport Bomb Threat: ‘बिल्डिंग खाली कर लें, अंदर मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे..’ जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने धमकी, मचा हड़कंप

Bijnor News: वहीं सरकार के सभी आदेशों को ताक पर रखकर मरीजों के इलाज के नाम पर इस तरह के व्यवहार को लेकर अस्पताल के स्टाफ पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले भी किरतपुर अस्पताल की कई बार लापरवाही देखने को मिलती रही है। वीडियो के सामने आते ही बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने कहा कि, इस मामले में सीएमओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।