PM Modi at Srinagar: ‘आतंकियों को चुनौती देने वाले नौजवान आदिल को मार दिया’, पीएम ने कहा पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर ​हुआ वार

PM Modi at Srinagar: पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटक पर हमला किया।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 06:26 PM IST

Today News and Live Updates 09 June 2025/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपी
  • USBRL प्रोजेक्ट भारत की नई ताकत का उद्घोष: पीएम मोदी
  • 'कश्मीर के लोगों ने आतंक के खिलाफ एक नई ताकत दिखाई'

जम्मू: PM Modi at Srinagar, श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने आज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को घेरा है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था। कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटक पर हमला किया।

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की साजिश जम्मू-कश्मीर के लोगों को तबाह करने की थी। आतंकियों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल वो भी तो मेहनत मजूदरी करने गया था। परिवार चलाने के लिए वो मेहनत और मजदूरी कर रहा था। लेकिन आतंकियों ने उसको भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जिस तरह लोगों ने ताकत दिखाई है, वो आतंक पर कड़ा प्रहार है।

कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी

PM Modi at Srinagar, इसके पहले पीएम मोदी ने आज श्रीनगर के लिए कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे साथ ही आज मोदी ने चिनाब नदी पर बने ब्रिज और अंजी खड पुल का भी शुभारंभ किया। इन सुविधाओं के शुरू होने के बाद अब यात्री अब रेल के जरिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक जा सकेंगे।

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि ”ये पुल केवल ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि भारत की ताकत और भारत के उज्ज्वल भविष्य की गर्जना के जीवंत प्रतीक हैं। पीएम ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान और भारत की नई ताकत का उद्घोष है।”

‘वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर से जुड़ा रेल मार्ग’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत की एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक बहुत बड़ा उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक रेल नेटवर्क जुड़ना एक नई ताकत है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चिनाब और अंजी पुलों का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नए आशीर्वाद मिले हैं। यहां जम्मू में एक नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है। 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देंगी।

पीएम ने किया मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का जिक्र

इन विकास कार्यों के लिए लोगों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ”मैं विकास के इस नए युग के लिए आप सभी को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर के कई वंशजों ने रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते हुए अपना जीवन बिताया है। कल मैं सीएम अब्दुल्ला का बयान देख रहा था, उन्होंने भी कहा था कि जब वे 7वीं या 8वीं कक्षा में पढ़ रहे थे, तब से वे इस परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। सभी अच्छे काम वास्तव में मुझे ही पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया।”

read more:  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.24 अरब डॉलर घटकर 691.49 अरब डॉलर पर

read more:  Deepika Padukone: बेटी के जन्म के बाद बढ़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें, ‘स्पिरिट’ के बाद अब इस फिल्म से भी हुआ पत्ता साफ!

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर क्या कहा?

उत्तर: पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम में हमला इंसानियत और कश्मीरियत पर वार था। इसका मकसद भारत में दंगे फैलाना और जम्मू-कश्मीर के मेहनतकश लोगों की आजीविका को चोट पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आतंक के खिलाफ डटकर खड़े हैं।

कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन की क्या खासियत है?

उत्तर: पीएम मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेल यात्रा अब संभव हो गई है। यह कदम भारत की एकता और संचार व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

चिनाब और अंजी पुलों का क्या महत्व है?

उत्तर: चिनाब और अंजी पुलों को पीएम मोदी ने भारत की इंजीनियरिंग शक्ति और भविष्य की प्रतीक बताया। ये पुल सिर्फ संरचनाएं नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का प्रतीक हैं। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज है।

यूएसबीआरएल (USBRL) परियोजना क्या है और इसका क्या महत्व है?

उत्तर: USBRL (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक) परियोजना जम्मू-कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से स्थायी रूप से जोड़ती है। पीएम मोदी ने इसे भारत की नई ताकत और कश्मीर की नई पहचान का प्रतीक बताया।