Raipur News: रायपुर में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार, इस तरह की थी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद

Youth Congress leader arrested in Raipur: पुलिस ने बताया कि केके से पूछताछ में कई बार नाम सामने आया था। आशीष शिंदे को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई तेलीबांधा थाना पुलिस ने की है।

Raipur News: रायपुर में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार, इस तरह की थी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद
Modified Date: July 8, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: July 8, 2025 8:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार
  • केके श्रीवास्तव के पैसों को ठिकाने लगाने की थी मदद
  • केके श्रीवास्तव को फरार कराने आशीष शिंदे पर मदद का आरोप

रायपुर: Youth Congress leader arrested in Raipur, राजधानी रायपुर से इस वक्ता की सबसे बड़ी खबर सामने आयी है। युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है।

आपको बता दें कि बीते कल ही केके श्रीवास्तव की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। केके श्रीवास्तव पर करोड़ों की ठगी का आरोप है। केके श्रीवास्तव से पूछताछ में 300 करोड़ के ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी।

 केके श्रीवास्तव को फरार कराने आशीष शिंदे ने की थी मदद

पुलिस के अनुसार केके श्रीवास्तव के पैसों को ठिकाने लगाने और उसको फरार कराने आशीष शिंदे ने मदद की थी। इसके अलावा आरोपी केके श्रीवास्तव को अपनी गाड़ी में लगातार घुमा रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर इसके द्वारा पैसे भी लिए गए थे।

 ⁠

Youth Congress leader arrested in Raipur पुलिस ने बताया कि केके से पूछताछ में कई बार नाम सामने आया था। आशीष शिंदे को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई तेलीबांधा थाना पुलिस ने की है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत पर केके श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की रिमांड सोमवार को खत्म हो गई है। जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। उसे कुल 12 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

बताया जा रहा है कि केके ने रिमांड में पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने म्यूल बैंक खातों के माध्यम से देशभर से करोड़ों रुपये की ठगी की। उसने यह भी बताया कि वह नकदी में कई बड़े नेताओं को पैसा पहुंचाता था। हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कई बार उन्हें गुमराह भी करने की कोशिश की।

read more:  RVNL Share Price: बुलेट मोड में ये स्टॉक! ब्रेकआउट से पहले मत बेचना, गोल्डन चांस हाथ से न जाने दो

read more: Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com