Sawan Special Train: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Sawan Special Train: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Sawan Special Train: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Sawan Special Train| Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 6, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: July 6, 2025 10:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत
  • दुर्ग और पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 और 08798 चलेगी

Sawan Special Train: रायपुर। 11 जुलाई 2025 से भोलेनाथ को समर्पित सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस पवित्र महीने में शिव भक्त भोलेबाबा के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि, भारतीय रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अब ट्रेन से बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आठ दिन स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।

READ MORE: Sawan 2025 Special Train: बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. सावन में छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशन ट्रेनें, देखें शेड्यूल

सावन स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

 ⁠

बता दें कि, पहले भी इन दोनों स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, हालांकि वह सिर्फ दुर्ग से 06, 13, 20, एवं 27 जुलाई को उपलब्ध थी। वहीं, अब नए नंबर से इन दोनों स्टेशनों के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई को छूटेगी। वहीं, वापसी में नई स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई को छूटेगी, जबकि पहले से घोषित ट्रेन 07, 14, 21, एवं 28 जुलाई को पटना से रवाना होगी।

READ MORE: Texas Flood Video: भारी बारिश के बीच बाढ़ का कहर.. 15 बच्चों समेत 40 से ज्यादा की मौत, लापता लोगों के रेस्क्यू में जुटी टीम 

1008 कन्फर्म बर्थ की सुविधा

इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को 1008 कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी, जबकि, वापसी में 08798 नंबर से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी। इस ट्रेन में दो एसी-श्री, 13 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एलआरडी सहित 21 कोच जुड़ेंगे, जिससे यात्रियों को 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।


लेखक के बारे में