SRH vs PBKS IPL 2024 : पंजाब और हैदराबाद में भिड़ंत आज, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक सबकुछ जानें यहां

SRH vs PBKS IPL 2024 :IPL 2024 का 23वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 02:46 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 02:46 PM IST

नई दिल्ली : SRH vs PBKS IPL 2024 : IPL 2024 का 23वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। वहीं मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बराबर की अहमियत रखेगा।

हैदराबाद और पंजाब दोनों ही टीमें चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में इस सीज़न अपनी-अपनी तीसरी जीत तलाश करेंगी। अब तक हैदराबाद और पंजाब ने 4-4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों को 2-2 में जीत मिली और बाकी दोमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। हालांकि हैदराबाद के पास पंजाब से बेहतर नेट रनरेट मौजूद है। आज हम आपको इस मैच से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें :  Rohit Sharma Team: अब इस मुंबई इंडियन्स नहीं इस टीम के साथ खेलेंगे रोहित शर्मा! हो गया कन्फर्म, सामने आया वीडियो

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

SRH vs PBKS IPL 2024 : मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच यूं तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए संतुलित दिखती है। हालांकि बैटर्स के लिए कुछ ज़्यादा मदद रहती है। यहां तेज़ गेंदबाज़ स्पिनर्स से ज़्यादा कारगर साबित होते हैं। स्पिनर्स भी कमाल कर सकते हैं, लेकिन पेसर के जैसा नहीं। इसे एक संतुलित विकेट माना जा सकता है। इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यहां बैटिंग करना कुछ आसान है।

यह भी पढ़ें : Delhi Fire News : राजधानी के इस इलाके में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH vs PBKS IPL 2024 : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा।

यह भी पढ़ें : MMI Diagnostics Center Raipur : MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी 65 प्रतिशत छूट 

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH vs PBKS IPL 2024 : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर- उमरान मलिक।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp