IPL Macth in Dharmsala: महज आधे घंटे में बिक गई IPL मैच की सारी टिकटें.. दुनिया के इस सबसे खूबसूरत मैदान में 4 मई को नजर आएगा रोमांच
गौरतलब है कि धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम को इस सीजन आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी का मौका मिला है। लंबे समय से स्थानीय क्रिकेट प्रेमी इस खूबसूरत स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले का इंतजार कर रहे थे।
IPL Macth in Dharmsala Ticket Sold Out || Image- cbdelhi.in
- धर्मशाला आईपीएल मैच की ₹1200 टिकटें आधे घंटे में पूरी बिकीं।
- पंजाब बनाम लखनऊ मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री हुई जोरदार।
- एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही बुक कर सकता है ऑनलाइन।
IPL Macth in Dharmsala Ticket Sold Out: शिमला: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के आईपीएल मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री सोमवार शाम 6 बजे शुरू हो गई। टिकटों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और 1200 रुपये की सबसे सस्ती टिकट का पहला स्लॉट आधे घंटे में ही पूरी तरह बुक हो गया।
टिकटों की बिक्री एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जा रही है, जहां स्टेडियम के अलग-अलग स्टैंड्स के लिए टिकट की दरें तय की गई हैं।
ये है टिकटों की कीमत
- नॉर्थ वेस्ट स्टैंड: ₹1500
- वेस्ट स्टैंड-1: ₹6000
- वेस्ट स्टैंड-2: ₹1500
- वेस्ट स्टैंड-3: ₹1200
- नॉर्थ स्टैंड-1 और 2: ₹1500
- ईस्ट स्टैंड-2: ₹1500
- ईस्ट स्टैंड-3: ₹6000
- नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड: ₹3500
IPL Macth in Dharmsala Ticket Sold Out: बता दें कि, प्रत्येक व्यक्ति एक आईडी पर अधिकतम चार टिकट बुक कर सकता है।
गौरतलब है कि धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम को इस सीजन आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी का मौका मिला है। लंबे समय से स्थानीय क्रिकेट प्रेमी इस खूबसूरत स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होने के साथ ही उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। हालांकि, ऑफलाइन टिकट बिक्री के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Facebook



