LSG vs CSK Match: लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला आज, जानें गुरु और चेले की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?
LSG vs CSK Match: लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला आज, जानें गुरु और चेले की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?
LSG vs CSK Match | Photo Credit: IBC24
- गुरु बनाम शिष्य – धोनी और पंत की कप्तानी में होगा जबरदस्त मुकाबला
- होम ग्राउंड का फायदा – लखनऊ अपने घर में खेलेगी, फैंस का सपोर्ट जबरदस्त रहेगा
- चेन्नई के लिए 'करो या मरो' – हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से और दूर जा सकती है
नई दिल्ली: LSG vs CSK Match आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज यानी 14 अप्रैल को टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला खेला जाएगा। आज का मैच खास है, क्योंकि मैदान पर उतरेंगे गुरु महेंद्र सिंह धोनी और शिष्य ऋषभ पंत – और ये टक्कर होने वाली है लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच।
LSG vs CSK Match ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां फैंस की भीड़ अपने होम टीम को चीयर करने को तैयार है।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 6 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का सफर थोड़ा संघर्ष भरा रहा है। टीम 6 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है। अगर चेन्नई को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं, तो आज का मुकाबला जीतना बहुत जरूरी हो गया है।
लखनऊ और चेन्नई का स्क्वॉड-
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।

Facebook



