गणतंत्र दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

CM Bhupesh's address on 26 January: CM Bhupesh Baghel announced unemployment allowance.. सीएम ने भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 10:27 AM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 10:37 AM IST

CM Bhupesh’s address on 26 January: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीए भूपेश बघेल ने आज देश के 74वां गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराने के बाद सीएम ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए बड़ी सौगात दी है। बता दें कि CM भूपेश बघेल का संबोधन के दौरान बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की और कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से इसकी शुरुआत होगी।

read more: जगदलपुर में जनता को संबोधित करते हुए बोले सीएम – ‘खुशहाल किसानों का प्रदेश बन रहा छत्तीसगढ़..’

सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर सरगुजा संभाग अनुसूचित क्षेत्रों, आदिवासी आयोजनों पर सरकार गांव को 10 हजार रूपए प्रदान करेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण करने के बाद वे मां दंतेश्वरी मंदिर के पास सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए। इसके बाद वे आमागुड़ा चौक में पुलिस स्मारक स्थल और चौक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे और तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क देखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें