Road Accident News. Image- IBC24 News File
Jagdalpur and Balod News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दो आत्महत्या के मामले सामने आये है। पहला मामला जगदलपुर का है। यहाँ परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में रहने वाले 42 वर्षीय आरक्षक संदीप बाकला ने गुरुवार की सुबह अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Jagdalpur and Balod News: वही एक अन्य मामला बालोद का है। यहाँ रेलवे के स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। मृत स्टेशन मास्टर के शव को जब्त कर लिया है। डौंडी पुलिस ने घटना और आत्महत्या के वजहों की जाँच शुरू कर दी है।