Nagarnar Steel Plant Accident
Nagarnar Steel Plant Accident: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नगरनार स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 4 लोग झुलसे और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है। मिली जानकारी के मुताबिक टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट हुई, जिससे भीषण आग लग गई।
Nagarnar Steel Plant Accident: जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब प्लांट में काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक से शॉर्ट सर्किट के बाद टनल फर्नेस में भयानक आग भड़क गई। इस आग की चपेट में 4 लोग झुलस गए, जिनमें से 2 गंभीर बताए जा रहे हैं। आधिकारियों के मुताबिक ब्रेकर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था। तभी जोरदार विस्फोट हो गया। पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने के कारण ही ये हादसा हुआ है। 2 गंभीर कर्मचारियों को रायपुर रेफर किया गया है।