Jagdalpur Insurance Fraud: छतीसगढ़ में बीमा का झांसा देकर लाखों की ठगी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर को बनाया शिकार, बस्तर पुलिस ने नोएडा से पकड़े दो ठग

छतीसगढ़ में बीमा का झांसा देकर लाखों की ठगी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर को बनाया शिकार..Jagdalpur Insurance Fraud: Lakhs of rupees defrauded

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 09:05 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 09:05 PM IST

Jagdalpur Insurance Fraud | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर- इंश्योरेंस के नाम पर 20 लाख की ठगी
  • बस्तर पुलिस ने इंटरस्टेट साइबर गैंग का किया भंडाफोड़,
  • पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड दो आरोपी को किया गिरफ्तार,

जगदलपुर: Jagdalpur Insurance Fraud:  इंश्योरेंस के नाम पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का बस्तर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

Read More : Pradeep Ahirwar Attacked: राजधानी जाते वक्त SC कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 50 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने घेरा, कार का शीशा चकनाचूर

Jagdalpur Insurance Fraud:  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने खुद को एक फर्जी बीमा कंपनी IRDR का अधिकारी बताकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर आनंदराव देशमुख को निशाना बनाया। उन्होंने देशमुख को उनकी बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी से बड़ी राशि दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल 20 लाख रुपये जमा करवा लिए।

Read More : Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

Jagdalpur Insurance Fraud:  ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली थाना जगदलपुर में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शालभ सिन्हा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने नोएडा में तीन दिनों तक डेरा डालकर आरोपियों की तलाश की। आख़िरकार पुलिस ने दो आरोपियों लवकुश और राहुल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों को बस्तर लाया जा चुका है और उनके खिलाफ आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

"20 लाख की ठगी" का मुख्य आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी लवकुश और राहुल कुमार हैं, जो एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह से जुड़े हुए हैं।

"20 लाख की ठगी" किस तरीके से की गई थी?

आरोपियों ने खुद को फर्जी बीमा कंपनी IRDR का अधिकारी बताकर पीड़ित से इंश्योरेंस क्लेम दिलवाने के बहाने 20 लाख रुपये ठग लिए।

क्या "20 लाख की ठगी" के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है?

हाँ, दोनों आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार कर बस्तर लाया गया है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

"20 लाख की ठगी" का शिकार पीड़ित कौन हैं?

ठगी का शिकार रिटायर्ड बैंक मैनेजर आनंदराव देशमुख हैं, जो जगदलपुर के निवासी हैं।

"20 लाख की ठगी" जैसे मामलों से कैसे बचा जा सकता है?

किसी भी अनजान कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, बीमा या बैंक संबंधी जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जांचें, और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।