Reported By: Naresh Mishra
,Jagdalpur News/Image Source: IBC24
जगदलपुर: Jagdalpur News: जगदलपुर के नवोदय विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ स्कूल के एक शिक्षक द्वारा हॉस्टल में रह रहे करीब सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात अचानक हॉस्टल में बिजली चली गई, जिसके बाद छात्र अंधेरे में अपने कमरे में नाच-गाना कर मनोरंजन करने लगे। इसी बात से नाराज़ स्कूल वार्डन मौके पर पहुँचे और लोहे की रॉड से छात्रों पर हमला कर दिया।
Read More : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा BJP विधायक का बेटा, रोकने पर कर्मचारी को दी धमकी, पांच मिनट तक की पूजा-अर्चना
Jagdalpur News: इस हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों के अनुसार, छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन स्कूल प्रबंधन ने न तो इसकी आधिकारिक पुष्टि की और न ही इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया दी है। छात्रों के शरीर पर अब भी चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नाराज परिजन मंगलवार सुबह स्कूल पहुँचे और स्कूल प्रबंधन से इस अमानवीय कृत्य की शिकायत की।
Read More : हिंदू महिला के घर देर रात पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
Jagdalpur News: हालांकि स्कूल प्रशासन ने मामले को नजरअंदाज करने का प्रयास किया और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी की। प्रशासन ने पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। परिजनों ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी है लेकिन यहां छात्रों के साथ हिंसक व्यवहार किया जा रहा है जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।