bastar olympic 2025/ image source: IBC24
Bastar Olympics 2025: जगदलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल होने आज जगदलपुर पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने खिलाड़ियों और आयोजकों से बातचीत की और बस्तर में खेल प्रतिभाओं के विकास पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम साय, स्पीकर रमन सिंह भी मौजूद हैं। वहीं फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।
बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की और कहा कि, जिस तरह नॉर्थ ईस्ट के आदिवासी खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीते हैं, उसी तरह आने वाले समय में बस्तर से भी कई खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर खेल प्रतिभाओं का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।
Bastar Olympics 2025: वहीं राज्य सरकार के दो साल पुरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, आज का दिन ऐतिहासिक है, जब हमारी सरकार ने शपथ ली थी। उन्होंने आगे कहा कि, बीते दो साल उपलब्धियों से भरे रहे। प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए जीवन में खुशहाली लाने का काम हुआ। युवा, किसान और महिलाओं के सपनों को साकार किया गया। जिस संकल्प के साथ सरकार बनी थी, “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के सिद्धांत पर काम किया गया।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक को लेकर कहा कि, आज बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन होने जा रहा है, जिसके लिए समापन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव ने आगे बताया कि, बस्तर ओलंपिक के लिए इस बार 3 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया और आज करीब 3 हजार खिलाड़ी प्रतियोगिता में पहुंचे। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाडियों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुरस्कृत करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-