Atmanand School Recruitment 2025 Notification: छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में टीचर्स की भर्तियां.. इस शांत और खूबसूरत इलाके में मिलेगी पदस्थापना, जानें कितनी होगी सैलरी..

उपरोक्त रिक्त 11 पदों पर 02 वर्ष पूर्व जिला स्तर से संविदा शिक्षको की भर्ती की गई थी परन्तु इन शिक्षकों द्वारा अन्यत्र नियुक्त हो जाने संबंधी कारणों से एक-एक करके त्यागपत्र दे दिया गया, जिसके कारण पद रिक्त हो गए।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 08:54 AM IST

Atmanand School Recruitment 2025 Notification || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पसान में रिक्त 11 शिक्षक पदों पर नियुक्ति।
  • छात्रों ने शिक्षक भर्ती को लेकर किया चक्का जाम।
  • त्यागपत्र के कारण पद हुए रिक्त, भर्ती प्रक्रिया शुरू।

Atmanand School Recruitment 2025 Notification: कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है। यही वजह है कि इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियां जारी है।

READ MORE: PM Modi Bihar Visit Today: आज बिहार में सौगातों की बहार.. PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

11 पदों पर होगी टीचर्स की नियुक्तियां

इसी कड़ी में कोरबा जिलें में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पसान में शीघ्र ही रिक्त 11 पदो पर अतिथि/मानदेय शिक्षक की व्यवस्था करने आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संबंधित प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान, वि.खं. पोड़ी उपरोड़ा को रिक्त 11 पदो पर स्थानीय स्तर से योग्य मानदेय शिक्षक का चयन करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही यहाँ के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बाद शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी।

छात्र-छात्राओं ने किया था चक्काजाम

Atmanand School Recruitment 2025 Notification: गौरतलब है कि, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान, वि.खं. पोड़ी उपरोड़ा में शिक्षको की पदस्थापना को लेकर वहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा पसान में चक्का जाम किया गया था, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी.उपाध्याय द्वारा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को तत्काल पसान जाकर स्कूल की समस्या के संबंध में प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया।

त्यागपत्र देने से रिक्त हुए पद

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान में वर्तमान में स्वीकृत सेटअप के विरूद्ध 11 पद शिक्षक के रिक्त है, जिस पर छात्रों के द्वारा शिक्षक व्यवस्था का मांग की जा रही है।

READ ALSO: All India Speakers Conference 2025: दिल्ली में जुटेंगे हर राज्य के विधानसभाओं के अध्यक्ष.. 24 अगस्त से होने जा रहा ‘अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मलेन’ का आगाज

Atmanand School Recruitment 2025 Notification: उपरोक्त रिक्त 11 पदों पर 02 वर्ष पूर्व जिला स्तर से संविदा शिक्षको की भर्ती की गई थी परन्तु इन शिक्षकों द्वारा अन्यत्र नियुक्त हो जाने संबंधी कारणों से एक-एक करके त्यागपत्र दे दिया गया, जिसके कारण पद रिक्त हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सेजेस पसान में शीघ्र ही रिक्त 11 पदो पर अतिथि/मानदेय शिक्षक की व्यवस्था करने आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान, वि.खं. पोड़ी उपरोड़ा को रिक्त 11 पदो पर स्थानीय स्तर से योग्य मानदेय शिक्षक का चयन करने का निर्देश दिया गया है।

1. स्वामी आत्मानंद स्कूल में कितने रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी?

उत्तर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान में कुल 11 रिक्त पदों पर अतिथि/मानदेय शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

2. रिक्त पद क्यों हुए हैं?

उत्तर: 2 वर्ष पूर्व संविदा शिक्षकों की भर्ती हुई थी, लेकिन वे अन्यत्र नियुक्त हो जाने के कारण एक-एक करके त्यागपत्र दे गए, जिससे पद रिक्त हो गए।

3. शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

उत्तर: जिला शिक्षा अधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है, और स्थानीय स्तर से योग्य मानदेय शिक्षक का चयन किया जाएगा।