(Canara bank Vacancy, Image Credit: Meta AI)
Canara bank Vacancy: कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों को यह मौका बिना लिखित परीक्षा के मिल रहा है। चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिससे नौकरी पाना अब बहुत आसान हो गया है।
अगर आप बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। कैनरा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इस सहायक कंपनी ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन जमा करने की सलाह दी जाती है ताकि वे इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सके।
उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं, ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।
आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है, जो 31 अगस्त 2025 तक गिनी जाएगी।
जिनके पास कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुभव है, उन्हें अधिकतम 10 वर्ष तक की उम्र में छूट दी जाएगी।
सभी उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये प्रति माह का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही 2,000 रुपये तक का इंसेंटिव प्रदर्शन के आधार पर अलग से मिलेगा। इस प्रकार ट्रेनी के रूप में कार्य करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के साथ अच्छी कमाई का अवसर मिल सकता है।
आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हो सकता है। इंटरव्यू की सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेंल आईडी पर भेजी जाएगी। चयन के बाद दस्तावेजों का परीक्षण और पात्रता की पुष्टि भी की जाएगी।