Home » Jobs » CAU Recruitment 2025: Central Agricultural University has announced recruitment for 179 posts, selection will be done without exam, salary 1.44 lakh
CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने निकाली 179 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम के ऐसे होगा सिलेक्शन, सैलरी 1.44 लाख…
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर और अन्य पदों पर 179 वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Publish Date - November 14, 2025 / 05:54 PM IST,
Updated On - November 14, 2025 / 05:56 PM IST
(CAU Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
HIGHLIGHTS
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 179 पदों पर भर्ती।
पोस्ट्स: डायरेक्टर, डीन, प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 दिसंबर 2025।
CAU Recruitment 2025: अगर आप शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक स्थिर करियर की तलाश में हैं, तो केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) का यह मौका आपके लिए है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर, अध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंड प्रोफेसर जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए कल 179 वैकेंसी की घोषणा की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन
1
डीन
1
चैयरमेन
3
प्रोफेसर
15
एसोसिएट प्रोफेसर
56
असिस्टेंट प्रोफेसर
103
कुल
179
शैक्षिक योग्यता
डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन: कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट।
डीन/प्रोफेसर/अध्यक्ष: संबंधित विषय में डॉक्टरेट।
एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय में डॉक्टरेट (साइंस अनिवार्य)।
असिस्टेंट प्रोफेसर: न्यूनतम 55% अंक, पीएचडी और शोध पत्र।
पशु चिकित्सा विज्ञान: B.V.Sc. और A.H. न्यूनतम 55% अंक, संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष, प्रोफेसर के लिए 55 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार छूट।
सैलरी
डायरेक्टर, डीन, चैयरमेन, प्रोफेसर: 1,44,200 रुपये प्रतिमाह
एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट प्रोफेसर: 57,700 रुपये प्रतिमाह
आवेदन शुल्क
SC/ST/PwBD/महिला – नि:शुल्क
UR/OBC – 1,000 रुपये
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले CAU की आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाएं।
‘Career’ या ‘Recruitment’ सेक्शन में नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
लागू होने पर फीस जमा करें।
फॉर्म सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।