Home » Jobs » CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: Bumper recruitment of chemists in Chhattisgarh, salary more than Rs 91,000, know how to apply
CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में केमिस्ट की बंपर भर्ती, सैलरी 91,000 रुपये से ज्यादा, जानें अप्लाई करने का तरीका
छत्तीसगढ़ व्यापम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। कुल 12 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Publish Date - October 2, 2025 / 02:52 PM IST,
Updated On - October 2, 2025 / 02:52 PM IST
(CG Vyapam Chemist Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
HIGHLIGHTS
भर्ती विभाग: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर
कुल पद: 12 केमिस्ट पद
वेतनमान: ₹28,700 - ₹91,300 (लेवल-7)
रायपुर: CG Vyapam Chemist Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर के तहत केमिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2025 तक CG Vyapam Chemist Recruitment 2025 के लिए CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीजी व्यापम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुरक के अंतर्गत केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (Chemistry) विषय में बीएससी डिग्री होना जरूरी है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2025 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-7 के तहत मासिक वेतन दिया जाएगा, जो कि 28,700 रुपये से 91,300 रुपये तक निर्धारित है। यह वेतनमान अन्य भत्तों के अतिरिक्त होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य पात्रता मापदंड भी लागू हो सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति राज्य के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHE Department) में की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन में संशोधन की तिथि: 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
परीक्षा की संभावित तिथि: 21 दिसंबर 2025
परीक्षा का समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 15 दिसंबर 2025
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ टैब पर क्लिक करें।
PHEC25 – केमिस्ट भर्ती परीक्षा के लिंक पर जाएं।
नया प्रोफाइल बनाएं और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।