Home » Jobs » IIIT Kota Recruitment 2025: Government jobs with a salary of 85,000 are just a click away. Know the last date and process
IIIT Kota Recruitment 2025: 85 हजार सैलरी वाली सरकारी नौकरी, अब सिर्फ एक क्लिक दूर, जानिए आखिरी तारीख और प्रोसेस
IIIT कोटा ने गेस्ट फैकल्ट के 10 पदों पर भर्ती शुरू की है। योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 85,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। यह मौका उच्च शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका है।
Publish Date - September 28, 2025 / 06:14 PM IST,
Updated On - September 28, 2025 / 06:14 PM IST
(IIIT Kota Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
HIGHLIGHTS
IIIT कोटा में गेस्ट फैकल्टी के 10 पदों पर भर्ती।
4 अक्टूबर 2025 तक ईमेल से आवेदन करें।
उसी दिन वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित होगा।
कोटा: IIIT Kota Recruitment 2025: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान IIIT कोटा ने गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही खास है जो तकनीकि या प्रबंधन क्षेत्र में शिक्षण का अनुभव रखते हैं और प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का सपना देख रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 04 अक्टूबर 2025 तक अपना रिज्यूम और आवश्यक दस्तावेज संस्थान की निर्धारित ईमेल पते पर भेजना होगा। साथ ही, उसी दिन यानी 04 अक्टूबर को ही वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
कुल पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10 गेस्ट फैकल्टी पद भरे जाएंगे। विभागवार पद इस प्रकार हैं:
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 7 पद
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा इंजीनियरिंग: 2 पद
एचएमएएस (मैनेजमेंट): 1 पद
यह भर्तियां खासतौर पर तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्र में दक्ष उम्मीदवारों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की पीएचडी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
AI और डाटा इंजीनियरिंग: इंजीनियरिंग या साइंस में स्पेशलाइजेशन आवश्यक है, जैसे – AI, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, सॉफ्ट कंप्यूटिंग आदि।
एचएमएएस (मैनेजमेंट): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA डिग्री आवश्यक है।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपये प्रति माह का आकर्षक वेतन दिया जाएगा।
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज
इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ ये दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा: