RRC ECR Apprentice 2025: रेलवे में बंपर भर्ती शुरू, 10वीं पास के लिए 1149 अप्रेंटिसशिप पदों पर मौका, ऐसे करें अप्लाई
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1100 से अधिक अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
(RRC ECR Apprentice 2025, Image Credit: Meta AI)
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1149 अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती।
- आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित।
- न्यूनतम योग्यता: 10वीं या 12वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट।
नई दिल्ली: RRC ECR Apprentice 2025: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 1149 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप में आवेदन के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों को अहमियत दी जाएगी।
आयु सीमा और छूट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है:
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट।
- ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ecr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख ले।
इन्हें भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy S26 Ultra: जनवरी में आ रहा है Samsung Galaxy S26 Ultra मगर क्या है इसकी कीमत और वो नए फीचर्स जो कर देंगे आपको हैरान?
- IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरों में निकली 455 वैकेंसी, आज है आवेदन की आखिरी तारीख, चूक गए तो हाथ से जाएगा बड़ा मौका
- Gold Price Today 28 Sept.: त्योहार से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड के रेट्स?

Facebook



