(Surajpur Vacancy 2025, Image Credit: IBC24 News File)
सूरजपुर: Surajpur Vacancy 2025: कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) सूरजपुर द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन हेतु जिला और उपखंड स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ के गठन के लिए तीन पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जा रही है। यह भर्ती आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत की जाएगी।
Surajpur Vacancy 2025: कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) सूरजपुर के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम, 2006 के क्रियान्यवन हेतु जिला स्तरीय समन्वयक और उपखंड स्तरीय एमआईएस सहायक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। यह नियुक्तियां अशासकीय, अस्थायी एवं निर्धारित समय के लिए की जाएंगी। केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 सितंबर 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, सूरजपुर को रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजें। पदों की विस्तृत जानकारी, योग्यता, मानदेय और आवेदन से जुड़ी अन्य शर्तें जिला सूरजपुर की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालयीन सूचना पटल पर उपलब्ध है।
पद संख्या- 01
मानदेय- 30,000 रुपये/माह
स्तर- जिला स्तर
अवधि: 1 वर्ष
पद संख्या: 02
मानदेय: 20,000 रुपये/माह
स्तर: चिन्हित अनुभाग स्तर
अवधि: 1 वर्ष
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। कम्प्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए, जिसमें एमएस ऑफिस इत्यादि सम्मिलित है।
समन्वयक पद के लिए: 3 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
सहायक पद के लिए: 2 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
(FRA संबंधित NGO से अनुभव प्रमाणपत्र अनिवार्य)
अधिकतम आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिये, इस आशय का प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।