Skin Care Dead Skin: पैरों पर हो रही है ड्राई और डेड स्किन, तो खुद घर में ही ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे…

removes dead skin: घर पर ही पैरों पर जमा डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। ऐसा तरीका बताएंगे जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 02:50 PM IST

removes dead skin

removes dead skin: यदि आप भी सर्दी के दिनों में रूखी त्वचा या पैरों की एड़ी के ड्राई और डेड स्किन से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे। वैसे बता दें कि घरों में नंगे पैरों पर घूमना या पानी में ज्यादा रहने से पैरों की तलवे फट जाते हैं। ऐसे में स्किन रूखापन सा हो जाता है।, इसलिए स्किन सं​बंधित समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं।

Read more: Vastu Tips: घर में इस जगह पर रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, बढ़ेगी सुख-समृद्धि 

वैसे सर्दियों मेंं लोगों को अपने स्किन का खास ध्यान देना चाहिए। पैरों के डेड स्किन को तो बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। क्यों कि पैर ही सबसे ज्यादा गंदगी और बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं। अपने पैरों क्लीन और सॉफ्ट बनाने के लिए पार्लर में जाकर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर पर ही पैरों पर जमा डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। ​चलिए आपको बताते हैं डेड स्किन को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे…

चीनी और नींबू का स्क्रब

चीनी और नींबू से बेहतरीन स्क्र​ब और कोई हो ही नहीं सकता है। ये त्वचा को क्लीन के साथ ही रंगत साफ करने में बहुत हेल्प फुल होता है। स्क्रब बनाने के लिए नींबू के रस में चीनी मिलाएं और इसे पैरों के तलवों में लगाकर मिसाज करें, लेकिन इससे पहले अपने पैरों को करीब 15 से 20 मिनट तक गुनगुने पानी में डालकर रखें और फिर तौलिया से पोंछने के बाद स्क्रब करें।

बेकिंग सोडा से क्लीन होगी डेड स्किन

अगर डेड स्किन की वजह से पैर काफी खराब लगने लगे हैं तो हल्के गर्म पानी (जितने में पैर डूब जाएं) में एक से डेढ़ चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और इसमें पैरों को करीब 20 से 30 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद प्यूमिनक स्टोन या फिर नर्म ब्रश की हेल्प से डेड स्किन को साफ करें। इसके बाद तौलिया से पैरों को अच्छी तरह पोंछ लें और मॉश्चराइजर जरूर लगाएं।

Read more: Vastu Tips: घर में इस जगह पर रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि, आप भी जान लें फायदा… 

सेंधा नमक से बनाएं स्क्रब

removes dead skin: पैर के तलवों की डेड स्किन निकालने और फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए सेंधा नमक में ऑलिव ऑयल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसका टेक्सचर ज्यादा हार्श न हो इसके लिए इसे या तो एक बार ग्राइंडर में चला लें या फिर कुछ देर के लिए रख दें, ताकि सेंधा नमक घुलने लगे। इस स्क्रब को आप बॉडी पर भी लगा सकते हैं। हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें और गुनगुने पानी वा माइल्ड सोप से स्किन को क्लीन कर लें।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp