वैलेंटाइन डे के मौके पर अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल बेला थॉर्न ने अपने फिगर की नुमाइश की है। बेला थॉर्न सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड पिक के जरिए फैंस को लुभाती रही हैं। उनके चाहने वालों को उनका हर अंदाज पसंद आता है।
ये भी पढ़ें- पीएम के ‘परजीवी’ कहने से किसान समुदाय को गहरा दुख पहुंचा : किसान नेता,
वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर बेला थॉर्न एक बार फिर सोशल मीडिया पर गरमाहट पैदा कर दी है। बेहद छोटे और सेक्सी कपड़ों में बेला थॉर्न लोगों को अपना दीवाना बना रही है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका
लेटेस्ट तस्वीर में बे थॉर्न ने ब्लैक कलर की लॉन्जरी पहनी हुई है।
उनकी इस हॉट पिक्स को 7 लाख लोगों ने लाइक किया है, लोग इस पिक पर कमेंट करके उनके फिगर और अंदाज की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं।